निवेशकों ने एसीईओ से मिलकर रखी समस्याएं
ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को लेकर नेफोमा का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में गुरुवार एसीईओ बालकृष्ण त्रिपाठी से मिला

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट के फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को लेकर नेफोमा का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में गुरुवार एसीईओ बालकृष्ण त्रिपाठी से मिला।
एसीईओ ने नेफोमा टीम को भरोसा दिलाया कि फ्लैट खरीदारों की तकलीफ को समझते है सरकार बहुत गंभीर है खरीदारों के मुद्दे को लेकर जल्द ही फ्लैट खरीदार को फ्लैट मिलेगे। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में लाखों फ्लैट खरीदार के सपनो के घर का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थीं कि पचास हजार फ्लैट का कब्जा साल के अंत तक मिल जाएगा, साल खत्म होने में कुछ दिन बाकी है बिल्डर प्रोजेक्टो पर काम काम कर नहीं रहे है जिससे लगे कि खरीदार को कब्जा मिल जाएगा।
हजारो फ्लैट खरीदार अब भी फ्लैट का इंतजार कर रहे है जब कि सभी फ्लैट खरीदारों की बैंक की किश्त जा रही है और ज्यादातर फ्लैट खरीदार किराए पर रह रहे हैं, फ्लैट खरीदार पर दोहरी मार पड़ रही है, जल्दबाजी में जिन प्रोजेक्टो को कंप्लीशन सर्टिफिकेट दिए जा रहे है वो बिल्डर खरीदारों को आधी-अधूरी सुविधाओं के साथ फ्लैट लेने के लिए मजबूर कर रहे है। इस दौरान संजय नैनवाल, दिनेश ठाकुर, दर्पन अग्रवाल, नीलेश माथुर, जयेश मंगल, राजेश शर्मा, राजीव लाथर, अतुल पाण्डेय, राज कुमार त्रिपाठी आदि खरीदार उपस्थित रहे।


