एपेक्स बिल्डकॉन के खिलाफ निवेशकों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
बिल्डर से मकान खरीदने के बाद आधे अधूरे काम व सुविधाओं से परेशान सेक्टर-75 स्थित एपेक्स बिल्डकॉन के निवेशकों ने जमकर प्रदर्शन किया

नोएडा। बिल्डर से मकान खरीदने के बाद आधे अधूरे काम व सुविधाओं से परेशान सेक्टर-75 स्थित एपेक्स बिल्डकॉन के निवेशकों ने जमकर प्रदर्शन किया। निवेशकों ने आरोप लगाया कि बिल्डर को पूरी लागत देकर मकान खरीदा।
लेकिन यहा आलम यह है कि मकानों के अंदर टाइल अपने खर्च से बिजली फिटिंग या बाथरूम का काम खुद करवाना पड़ रहा है। नोएडा के एपेक्स बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट एपेक्स अथेना में लोग ऐसे ही रह रहे हैं।
गुस्साएं निवेशकों ने धरने में खरीदारों ने बिल्डर और उसके पार्टनर का फोटो लगाकर बिल्डिंग के मेन गेट पर बैनर भी लगा दिया। एपेक्स एथेना के बायर्स ने बताया कि उनसे बिल्डर ने धमकी भरे नोटिस भेजकर पूरे पैसे जमा करवा लिए। इसके बाद आधे-अधूरे मकानों लोगों को बसा दिया।
बाकी का काम करवाने के लिए बिल्डर से यहां के निवासी शिकायत करते तो वो मीठी गोली देकर टाल देता। खरीदारों का कहना है कि बिल्डर पैसे न होने का बहाना बनाता है। जबकि करोड़ों रुपए प्रचार पर खर्च कर रहा है। यही नहीं हमारा पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में भी लगा रहा है। निवेशकों ने बताया कि मकान रहने लायक तक नहीं है।
इसे पूरा करने के लिए उन्हें जेब से पैसे खर्च करने पडे। ये प्रोजेक्ट ढाई साल पहले लोगों को मिल जाना चाहिए था। लेकिन आस.पास के सभी प्रोजेक्ट तैयार हो चुके हैं। उन्हें कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी मिल चुका है लेकिन इस प्रोजेक्ट में काम हो ही नहीं रहा।
बिल्डर ने रेरा मे भी प्रोजेक्ट को लेकर झूठी कंप्लीशन की तारीख डाली। जबकि बिल्डर ने बायर्स के साथ एग्रीमेंट में कुछ और तारीख लिखी है।


