यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश से एक लाख लोगों के लिए खुलेगा रोजगार के द्वार
नोएडा एयरपोर्ट के पास लॉजिस्टिक व वेयर हाउस में सबसे ज्यादा निवेष को लेकर देश-विदेश की कंपनियां दिखा रही है रूचि

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर के पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से देश-विदेश की कंपनियां सबसे निवेश को लेकर सबसे ज्यादा रूचि दिखा रही है।
एयरपोर्ट बनने से बेहतर कनेक्टिविटिी तैयार होने से लॉजिस्टिक पार्क व वेयरहाउस का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। देश-विेदश की कंपनियां अब तक एयरपोर्ट के पास लॉजिस्टिक व वेयरहाउस में 15000 करोड़ रूपये से ज्यादा के निवेश को लेकर अनुबंध कर चुकी है।
विदेशों के अब देश के महानगरों में निवेश को लेकर हो रहे रोड शो में ज्यादातर कंपनियां यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने में रूचि दिखा रहे हैे।
प्रदेश सरकार की तरफ से 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। समिट में निवेश को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से दिसंबर माह में विदेशों में रोड शो किया गया।
जिसमें सबसे ज्यादा निवेश यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुआ है। अब प्रदेश सरकार की तरफ से देश के महानगरों में रोड शो किया जा रहा है। जिसमें गौतमबुद्धनगर के तीनों प्राधिकरण भी शामिल हो रहे हैे। मंगलवार को कोलकता में रोड शो हुआ। इसमें भी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में निवेश को लेकर उद्यमियों ने रूचि दिखाई।
प्रदेश सरकार की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को लेकर 80 हजार करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले प्राधिकरण निवेश को लेकर लक्ष्य से काफी आगे निकल चुका हे।
यमुना एक्सप्रेसवे में मेडिकल डिवाइस पार्क, स्टील प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल पार्क, टेक्सटाइल मशीनरी, लॉजिस्टिक पार्क, वेयर हाउस, ईवी बैट्री, मोबाइल प्रोडक्ट, मैन्यूफैक्चरिंग प्रेषर कूकर, डेटा सेंटर, पैकेजिंग, फूड फैक्ट्री आदि में निवेश को लेकर कंपनियां प्राधिकरण के साथ अनुबंध कर चुकी है। अब तक यमुना एक्सप्र्रेसवे प्राधिकरण में 72800 करोड़ रूपये के निवेश पर अनुबंध विभिन्न कंपनियां कर चुकी है।
जिससे करीब 98735 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। निवेश को लेकर अभी कई कंपनियां यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अधिकारियों से संपर्क कर चुकी है। माना जा रहा है कि 27 जनवरी तक यमुना प्राधिकरण में लक्ष्य से दोगुना ज्यादा निवेश हो सकता है।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के ओएसडी व निवेश सेल प्रभारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जिस हिसाब से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश हो रहा है, आने वाले समय में निवेश के साथ रोजगार का भी बड़ा केंद्र बनेगा।


