कचरे से परेशान गोल्फ व्यू सोसाइटी के निवेशक
बुनियादी सुविधाओं को लेकर सेक्टर-78 स्थित गोल्फ व्यू में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निवेशकों को अब इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है

नोएडा। बुनियादी सुविधाओं को लेकर सेक्टर-78 स्थित गोल्फ व्यू में बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निवेशकों को अब इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। बिल्डर ने पिछले चार दिनों से सोसाइटी में न तो सफाई कर्मी द्वारा कूड़ा उठाया जा रहा है और न ही कॉमन फ्लोर एरिया व पूरे परिसर में सफाई हो रही है।
जिसके कारण परिसर में गंदगी व कचरे का अंबार लगता जा रहा है। बिल्डर के इस तानाशाह रवैये से आक्रोशित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 के निवासियों ने शुक्रवार दोपहर को विरोध प्रदर्शन किया।
अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 में रहने वाले रामजी गुप्ता ने बताया कि पिछले चार दिनों से सफाई कर्मी द्वारा कॉमन एरिया व परिसर के अंदर सफाई बंद करवा दी गई है। साथ ही घरों से कूड़ा नहीं उठवाया जा रहा है। जिसके कारण चारों तरफ कूड़े का ढेर लगता जा रहा है।
गंदगी फैलती जा रही है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। अन्य रेजिडेंट मनोज त्यागी ने बताया कि बिल्डर के इस रवैये की शिकायत नोएडा प्रधिकरण में करने की कोशिश की गई, लेकिन छुट्टी होने के कारण किसी से संपर्क नहीं हो पाया। आसपास कूड़े के ढेर लगने से चारों तरफ गंदगी फैलती जा रही है। बिल्डर प्रबंधन हमारी परेशानी सुनने को तैयार नहीं है। बार बार शिकायत किए जाने के बावजूद बिल्डर प्रबंधन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया। गौरतलब है कि पहले अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 के निवासियों ने सोसाइटी में अधूरी सुविधाओं को जल्द पूरा किए जाने की मांग उठाई थी।
बिल्डर द्वारा अवैध तरीके से बिजली के प्रीपेड मीटर से मेंटेनेस शुल्क व वाटर चार्जेज के नाम पर पैसे काट लिए जाने का विरोध किया था। सोसाइटी वासियों का कहना है कि बिना सारी सुविधाएं पूरी किए व बिना कम्पलीशन सर्टिफिकेट मिले मेंटेनेस शुल्क लिया जाना सरासर गलत है। मेंटेनेस शुल्क व अन्य मुद्दों पर आपसी सहमति से कोई निर्णय लिया जा सके, इस संदर्भ में पिछले दिनों अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के निवासियों ने बिल्डर के साथ बैठक भी की, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। बिल्डर ने रेसिडेंट्स द्वारा उठाए गए सभी मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया।
ऐसे में बिल्डर प्रबंधन द्वारा अब मनमानी शुरू कर दी गई है। बिल्डर द्वारा जल्द ही परिसर में सफाई नही करवाई गई तो विधायक व सांसद से बिल्डर की शिकायत करेंगे। सोसाइटी वासियों ने आरोप लगाया कि गंदगी और कूडे की वजह से सोसाइटी में कोई बीमारी फैलती है, तो उसकी जिम्मेदारी बिल्डर की होगी।


