फ्लैटों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद भी नहीं हो पाई जांच
ग्रेनो प्राधिकरण ने ओमीक्रोन-3 स्थित लोटस वेलफेयर सोसायटी में 101 मीटर के फ्लैट के निर्माण में हुए

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो प्राधिकरण ने ओमीक्रोन-3 स्थित लोटस वेलफेयर सोसायटी में 101 मीटर के फ्लैट के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण से मिलकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने पत्र देकर सोसायटी के दौरे की मांग की। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि लोटस वेलफेयर सोसायटी का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा कराया गया था जिन फ्लैटों को बनाने में जिस सामग्री का प्रयोग किया गया उसकी गुणवत्ता बिल्कुल घटिया किस्म की है सोसायटी के अंदर जगह-जगह दीवारों से प्लास्टर छूट चुका है सोसायटी के अंदर बनी सड़क उखड़ चुकी है।
उन्होंने बताया कि सीवर एवं रेन हार्वेस्टिंग के मैन हॉल के ढक्कन टूट चुके हैं जिनके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इन तमाम समस्याओं के संदर्भ में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अब तक कई शिकायतें दी है लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है इस सोसाइटी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पहली शिकायत 26 अप्रैल 2018 को एवं दूसरी शिकायत 25 जुलाई 2018 को और तीसरी शिकायत 8 अक्टूबर 2018 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय को संबोधित की है लेकिन न तो सोसायटी के निर्माण की जांच हो पाई है और न ही समस्याओं का समाधान। उन्होंने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से मिलकर सोसायटी के दौरे की मांग की, ताकि छोटी से छोटी कमियां दिखा सके और सोसायटी के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


