सरपंच-सचिव के खिलाफ अब तक नहीं हो पाई जांच
ब्लाक के ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच, सचिव द्वारा शासकीय राशियों का हेराफेरी एवं फर्जी बिल व्हाउचर के जरिये राशियों का बंदरबाट किया जा रहा है
रायगढ़ । ब्लाक के ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच, सचिव द्वारा शासकीय राशियों का हेराफेरी एवं फर्जी बिल व्हाउचर के जरिये राशियों का बंदरबाट किया जा रहा है और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना से जबरन हितग्राहियों का नाम काटा जा रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में रायगढ़ कलेक्टर से किया गया।
शिकायतकर्ता रूकमणी यादव ने कहा कि सरपंच लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं सचिव कु. मंजू वारे द्वारा पंचायत में 13वें वित्त, 14वें वित्त, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, माध्यमिक शाला भवन में विद्युत कनेक्शन एवं वायरिंग पंखा, लाईट, आंगनबाड़ी किचन सामाग्री, हाई स्कूल में रंगमंच निर्माण, निकासी नाली, पचरी मरम्मत, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला साफ सफाई एवं बाजार नीलामी वर्ष 2016-17 किया गया बाजार ठेके की राशि को ग्राम के मूलभूत विकास कायो में उपयोग नही करते हुए सरपंच सचिव द्वारा जनहित में कार्य ना करते हुए राशियों की हेराफेरी एवं बंदरबाट करके गबन की जा रही है। इस तरह से सरपंच सचिव की सांठगांठ से फर्जी बिल व्हाउचरों के जरिये से राशियों को निकालकर वारा-न्यारा किया जा रहा है।
रजिस्टर में पंचों का फर्जी हस्ताक्षर
वही ग्राम पंचायत हरदी के पंचायत भवन में आज तक सरपंच द्वारा बैठक नही बुलायी गयी है एवं प्रतिनिधियों की बिना बैठक बुलाए फर्जी प्रस्ताव एवं पंचों फर्जी हस्ताक्षर कर कई लाखों रूपये शासकीय राशि आहरण कर गबन किया गया है। प्रस्ताव पंजी में अनेक ऐसे कार्य दर्शाया गया है जो कार्य ग्राम पंचायत हरदी में आज तक हुआ ही नही है और अनेक ऐसे कार्य दर्शाया गया है, जो पूर्व में हुए कार्य के नाम पर पुन: राशि आहरण कर गबन किया गया है।
सरपंच लक्ष्मीनारायण वर्मा के कार्यकाल प्रारंभ से अब तक का दर्शाया गया अनेक कार्य फर्जी है और सभी कार्य का मस्टर रोल फर्जी है, उसमें मजदूरों का फर्जी हस्ताक्षर है। जिसे प्रारंभ से अब तक सूक्ष्य जांच करवाना आवश्यक है। जिसकी शिकायत हमनें पूर्व में कलेक्टर महोदय से किया गया था लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की जांच टीम आज तक ग्राम पंचायत हरदी में नही पहुंचा गया है। इस तरह की शिकायत को सरपंच को सूचना मिलने पर उनके द्वारा गांवों में ही शिकायतकर्ताओं को गाली गलौज तथा मारपीट भी किया जा रहा है और तुम जिसके पास शिकायत करना चाहते हो कर सकते हो। इस तरह से सरपंच द्वारा पंचायत के पंचों के साथ एवं आम नागरिकों से किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास से नाम काटा
ग्राम पंचायत हरदी के रमाकान्त यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था, जिसका नाम पंचायत में सरल क्र. 30 पर उल्लेखित है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के आई.डी. नं. 1889931 में मेरा नाम अंकित है, जिसे सचिव ग्राम पंचायत हरदी द्वारा जानबूझ कर मुझ प्रधानमंत्री आवास योजना के अपात्र हितग्राही मानते हुए स्वीकृत सूची से मेरा विलोपित कर दिया अथवा सचिव द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर मेरे द्वारा प्रस्तुत कर दिया गया है, जिससे जनपद पंचायत सारंगढ़ में सचिव द्वारा अभी तक प्रस्तुत नही किया गया है। जिसे अब तक मुझे आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है।
वही विकासखंड के 125 ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना हजारों की संख्या में है, जिससे शासन द्वारा तीन किश्तों में 1 लाख 44 हजार रूपये दिया जा रहा है, जिसमें से 12 हजार रूपये शौचालय के लिये दिया जा रहा है लेकिन पहली किश्त मिलते ही सरपंच सचिवों द्वारा हितग्राहियों के पास 10 से 15 हजार रूपये ले रहे है। अगर कोई हितग्राहि राशि देने में आनाकानी करते है तो उसका दूसरा किश्त रोकने की बात एवं धमकी देकर उसे राशि ले लेते है या फिर पहली किश्त आते ही सरपंचों द्वारा हितग्राहियों के घर पहुंचकर उस हितग्राही को नगर के बैंकों में पहुंचकर राशि को निकालकर स्वयं पहले 10 हजार रूपये रखकर बाकी राशियों को देने का भी मामला सामने आ रहा है। इस तरह से शासन के योजना के अंतर्गत हो रही कार्यो को सरपंच सचिव काट रहे है चांदी।
ग्राम पंचायत हरदी की शिकायत तो प्राप्त हो चुकी थी, जिसमें हमने जांच प्रारंभ भी कर दिया गया था। इस बीच हमें पता चला कि जिला पंचायत से डीडी पंचायत में जांच के लिये भेजा गया है जो कि जनपद पंचायत से बड़ा डीडी पंचायत है। जिसमें हमारे पास लेटर भी आ चुका था। इसलिये हमने सारे दस्तावेजों को डीडी पंचायत भेज दिया गया है। जिसकी जांच अब वही से हो पायेगी।


