सामुहिक दुष्कर्म के मामले में जांच दल गठित
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती के आत्मत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच दल गठित कर दिया है।

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती के आत्मत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच दल गठित कर दिया है।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि धनौरा थानाक्षेत्र के पोड़ा गांव में एक युवती के साथ सात लोगों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद युवती के आत्महत्या करने के मामले पर पुलिस ने जांच दल गठित कर दिया है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया है, और वह स्वयं भी इस मामले पर निगरानी रखेगें।
श्री तिवारी ने कहा कि घटना में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
विदित हो कि पीडि़ता का परिवार कुछ महीने पूर्व अनाचार की रिपोर्ट कराने थाने गया था, पर घटना की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी और पीडि़ता के आत्महत्या कर ली। मृतिका की सहेली द्वारा शिकायत करने के बाद बुधवार को पुलिस हरकत में आयी, मृतिका का शव कब्र से निकाल कर शव परिक्षण के लिए भेजा गया।
पीडि़ता के सहेली ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उनकी सहेली उसके साथ काना गांव में आयोजित एक शादी समारोह साथ गये थे। देर रात तक नाच गाना चला इसी दौरान काना गांव व फुंडेर गांव के सात युवक भी वहां पर मौजूद थे। सातों युवकों ने उसकी सहेली को शादी वाले घर से उठा लिया और उसे जंगल की और ले गये और वहां उन्होंने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पीडित युवती ने अपने सहेली को दी, आरोपियों ने युवती को धमकाया भी था कि किसी को इस घटना के बारे में किसी को नही बताना। वार्ता।


