महाराष्ट्र में सरकारी अस्पताल में फर्श पर लेटे मरीज का वीडियो वायरल होने पर जांच शुरु
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना में जिला सरकारी अस्पताल में बेड की कमी के कारण फर्श पर लेटे एक मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरु की गयी है
जालना। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना में जिला सरकारी अस्पताल में बेड की कमी के कारण फर्श पर लेटे एक मरीज का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरु की गयी है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वायरल वीडियो के प्रसार के बाद इसकी जांच शुरू की गयी है, जिसमें राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में मुंबई से लगभग 430 किलोमीटर दूर जालना के जिला सरकारी अस्पताल में बेड की कमी के कारण मरीज को फर्श पर लिटाया गया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
अधिकारियों ने कहा कि फुटेज में 200 पलंग वाले अस्पताल में अत्यधिक भीड़भाड़ और अपर्याप्त सुविधाएं दिखाई गई हैं। वीडियो में मरीज को फर्श पर गद्दे पर लेटा हुआ दिखाया गया और उसे तरल पदार्थ देते हुए देखा जा सकता है।
मरीज के एक रिश्तेदार सुरेश येवाले ने कहा, “मेरे रिश्तेदार को बुधवार रात एक सड़क दुर्घटना के बाद यहां भर्ती कराया गया था। वार्ड में बेड की कमी के कारण नर्स ने उन्हें तरल पदार्थ देते हुए फर्श पर गद्दे पर लेटने के लिए कहा।”
अतिरिक्त सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र गाडेकर ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, 'हमने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी मरीज को फर्श पर नहीं लिटाया जाना चाहिए। अगर सामान्य वार्ड में कोई बेड उपलब्ध नहीं है तो तुरंत बेड उपलब्ध करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”


