जौनपुर में 40 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अब तक ऐसे 401 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिसमें 40 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अब तक ऐसे 401 लोगों को चिन्हित किया गया जो संदिग्ध थे जिसमें 40 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले अभी तक सामने आये है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 288 सैंपल के रिजल्ट आ चुके हैं और अब 113 लोगों के नमूनों की जांच हो कर केआना शेष है। बुधवार को एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया था। वह व्यक्ति 29 फरवरी को दिल्ली से जनसाधारण एक्सप्रेस से वाराणसी आया था और वहां से एक ट्रेन पकड़कर सुबह पांच बजे जौनपुर आया ,तथा बड़ी मस्जिद में भी रुका था। विभिन्न स्थानों पर और गया था। जहां से बदलापुर में एक मस्जिद से लाया गया था। एक दिन बदलापुर थाने के बगल में एक स्कूल में इसे रखा गया था ।
जिलाधिकारी कहा कि एक व्यक्ति का 23 मार्च को सैंपल पॉजिटिव आया था जिनका इलाज चल रहा है जो ठीक हो गये हैं। अब इनका सैमपिल नेगेटिव आ गया है। इसे अस्पताल से छह अप्रैल को छुट्टी दे दी गई है। दो अप्रैल को दो लोग का सैंपल पॉजिटिव आया था जिसमें एक बांग्लादेश का स्माइल था और दूसरा रांची का यासीन अंसारी था दोनों अस्पताल में भर्ती है। इन दोनो का इलाज वाराणसी में चल रहा है।


