औरैया में 36 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार की देर शाम 36 और संदिग्ध लोगों की कोरोना सैंपल जांच निगेटिव आयी

औरैया । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार की देर शाम 36 और संदिग्ध लोगों की कोरोना सैंपल जांच निगेटिव आयी है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने रविवार की सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को जनपद से 40 संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये लखनऊ भेजे गये थे, जिनमें से शनिवार की देर शाम 36 लोगों की वापस आयी जांच रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने बताया कि चार लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
गौरतलब है कि जिले में 23 अप्रैल को हालेपुर की एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद, 24 अप्रैल से लेकर अभी तक 9 दिन में 171 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में 25 अप्रैल को 55 लोगों, 29 अप्रैल को 32 लोगों, 01 मई को 48 लोगों एवं 02 मई को 36 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित जनपद के नागरिकों ने राहत की सांस ली है।


