नेपाल में भारतीय शिविर कार्यालय पर हुए धमाके की जांच जारी
नेपाल में सोमवार रात को भारतीय दूतावास के शिविर कार्यालय में हुए धमाके के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि घटना की जांच की जा रही है

नई दिल्ली। नेपाल में सोमवार रात को भारतीय दूतावास के शिविर कार्यालय में हुए धमाके के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि घटना की जांच की जा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, "16 अप्रैल 2018 को रात 8:15 बजे नेपाल के बिराटनगर में भारतीय दूतावास के शिविर कार्यालय की पीछे की चारदीवारी के पास हल्का धमाका हुआ।"
उन्होंने कहा, "घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।" कुमार ने कहा, "काठमांडू में हमारा दूतावास नेपाल सरकार के संपर्क में हैं। नेपाल में सुरक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।"
नेपाल पुलिस ने कहा, "एक प्रेशर कुकर बम नेपाल के बिराटनगर में सोमवार देर शाम फट गया, जिससे परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।"
इस बात का शक जताया गया है कि माओवादियों से अलग हुए नेत्र विक्रम चंद का गुट इस घटना के पीछे हो सकता है। यह गुट अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाना जाता है।


