Top
Begin typing your search above and press return to search.

कुनकुनी जमीन घोटाले की जांच शुरू

प्रदेश के बहुचर्चित कुनकुनी घोटाले का मामला उजागर होनें तथा आयोग को इसकी शिकायत मिलने के बाद अनुसूचित जनजाति के आयोग पदाधिकारी व सदस्य आज बुधवार को रायगढ़ पहुंचे

कुनकुनी जमीन घोटाले की जांच शुरू
X

अजजा आयोग ने प्रभावित लोगों से की पूछताछ
रायगढ़। प्रदेश के बहुचर्चित कुनकुनी घोटाले का मामला उजागर होनें तथा आयोग को इसकी शिकायत मिलने के बाद अनुसूचित जनजाति के आयोग पदाधिकारी व सदस्य आज बुधवार को रायगढ़ पहुंचे और उच्च विश्राम गृह में उन्होंने विभिन्न संगठनों से मुलाकात कर उनकी शिकायत दर्ज की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों तथा प्रभावित लोगों सहित जिला प्रशासन से भी कुनकुनी घोटाले से संबंधित जानकारी तलब की।

रायगढ़ के खरसिया विकासखण्ड स्थित कुनकुनी गांव में हुई बडे जमीन घोटाले का मामला पिछले काफी समय से अखबारों की सुर्खियां बनता रहा है और यह मामला प्रदेश स्तर पर भी उठा है। जिसके बाद अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसी जांच के मद्देनजर आयोग का चार सदस्यीय दल आज रायगढ़ पहुंचा बताया जा रहा है कि टीम में एक डायरेक्टर, एक सुप्रिरटेंडेन्ट तथा दो सदस्य शामिल है। बुधवारकी शाम करीब साढ़े 7 बजे आयोग के सदस्यों ने स्थानीय उच्च विश्राम गृह में न केवल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के प्रभावित जनजाति किसानों की शिकायत सुनी वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से भी कुनकुनी घोटाले को लेकर जानकारी मांगी है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में कार्यरत एकता परिषद जनचेतना भेंगारी गांव के किसान, कोरबा वेस्ट के प्रभावित किसानों तथा तमनार अंचल में उद्योगों के खिलाफ लंबे अर्से से संघर्ष करते आ रहे किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आयोग को मौखिक रूप में जानकारी देते हुए दस्तावेजी साक्ष्य भी प्रस्तुत किया है। जिनमें 170ख का 647 मामला रायगढ का अनु जन जाति आयोग को जनचेतना रायगढ़ के तरफ से बिभिन्न उद्योगो के मामलें दिया गया एंव फजीॅ खरीदी बिक्री फजीॅ गवाहो के खिलाफ कार्यबाही की माँग की गयी हैं ये मामला तमनार घरघोडा खरसिया रायगढ धरमजगढ के हैं जिसमें आयोग कार्यवाही करने को को कहाँ हैं जनचेतना रायगढ की तरफ से राजेश त्रिपाठी सविता रथ एवं रमेश अग्रवाल ने मुलाकात की वहीं आयोग के सदस्यों ने कुनकुनी जमीन घोटाले की जानकारी भी प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस से तलब की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it