अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए बार व मदिरालयों में चला जांच अभियान
जिले में अवैध शराब की रोक एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, रवि जायसवाल व अभिनव शाही की टीम द्वारा डीएलएफ माल ऑफ इंडिया व गार्डेन गेलेरिया में स्थित बार अनुज्ञापनो का निरीक्षण किया गया

ग्रेटर नोएडा। जिले में अवैध शराब की रोक एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, रवि जायसवाल व अभिनव शाही की टीम द्वारा डीएलएफ माल ऑफ इंडिया व गार्डेन गेलेरिया में स्थित बार अनुज्ञापनो का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान क्यू आर कोड, बार कोड और स्टॉक की गहनता से जांच की गई एवं छिजारसी 25 फुटा पर दविश दी गयी। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और चंद्रशेखर सिंह की टीम ने एडवांट टावर थाना 142 में संचालित टॉय बॉय, ड्युटी फ्री, रूबरू, बीयर कैफे, आएसैक न्यूटन, स्काई हाउस बार और ग्रेटर नोएडा रेडिसन ब्लू होटल में संचालित बार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान क्यू आर कोड, बार कोड और स्टॉक के गहनता से जांच की गई। सभी बार संचालकों को नियमानुसार बार संचालन के लिए निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जिले में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


