लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित जांच शिविर
भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में त्वचा, चर्म व हेयर व कॉस्मैटिक आदि रोग की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया
होडल। भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में त्वचा, चर्म व हेयर व कॉस्मैटिक आदि रोग की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फरीदाबाद से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों ने रोगियों की जांच की।
शिविर में इस प्रकार के रोगों से ग्रस्त लगभग 250 से अधिक महिला, पुरूष बच्चों ने अपने रोगों की जांच के लिए नाम पंजीकृत कराए।
शिविर में मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगमोहन गोयल मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे। बाल रोग विशेषज्ञ डा. आकृति गर्ग व त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. प्रिया आदि चिकित्सकों द्वारा सिर के बाल झड़ने, चेहरे पर झांईया पड़ जाने, एलर्जी, मस्से जैसे सैंकड़ों रोगियों की जांच की।
शिविर में सबसे ज्यादा रोग सिर के बाल उड़ने व त्वचा रोग से संबंधित पहुंचे जिस पर डा. आकृति गर्ग ने कहा कि सिर के बाल झड़ने व एलर्जी का मुख्य कारण पौषटिक आहार ना मिलना है। उन्होंने कहा कि बीमारी कोई भी हो हर बीमारी का समय पर इलाज कराना बहुत जरूरी है।
उन्होंने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ-साथ बीमारियां भी फैलती हैं। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि अन्य समाजसेवी संस्था सदस्यों को भी इस प्रकार के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।


