मुझे जन सेवा करने से रोक रहीं हैं जांच एजेंसियों : चिदम्बरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें बधाई देने तथा निरंतर जनता की सेवा करने की कामना पर कहा है कि जांच एजेंसियां उन्हें जन सेवा करने से रोक रही है

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें बधाई देने तथा निरंतर जनता की सेवा करने की कामना पर कहा है कि जांच एजेंसियां उन्हें जन सेवा करने से रोक रही हैं।
श्री चिदम्बरम की तरफ से उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को ट्वीट किया “अपने जन्म दिन पर (मेरे गांव के पते पर और फिर मुझे भेजे गये) आपके शुभकामना संदेश को पाकर सुखद आश्चर्य हुआ। आपकी कामना के अनुसार मैं लगातार जनता की सेवा करना चाहता हूं लेकिन दुर्भाग्य से आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैं। मेरे साथ हो रहा उत्पीड़न एक बार बंद हो जाएगा तो मैं अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार लोगों के बीच जाकर उनकी सेवा में लग जाऊंगा।”
गौरतलब है कि श्री चिदम्बरम आईएनएक्स मीडिया को पद का दुरुपयोग कर फायदा पहुंचाने के आरोप न्यायिक हिरासत में हैं। कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें राजनीतिक विद्वेष की भावना से गिरफ्तार किया गया है।


