पीलिया प्रभावित क्षेत्रों में रोजाना हो रही पानी की जांच
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पीलिया प्रभावित व संभावित क्षेत्रों में पानी की वैज्ञानिक जांच किए जाने का कार्य निरंतर रूप से बस्तीवासियों के समक्ष ही किया जा रहा है

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पीलिया प्रभावित व संभावित क्षेत्रों में पानी की वैज्ञानिक जांच किए जाने का कार्य निरंतर रूप से बस्तीवासियों के समक्ष ही किया जा रहा है, अभी तक तीन दर्जन से अधिक बस्तियों में यह परीक्षण किया जा चुका है।
जिन बस्तियों व घरों में पानी की टेस्टिंग का कार्य किया गया है, वहां पानी गुणवत्तायुक्त व निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया गया है, इधर निगम द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र में लगातार मुनादी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि वे पीलिया रोग से बचने आवश्यक एहतियात बरते, दूषित भोजन व पानी न लें, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देवें।
यहां उल्लेखनीय है कि विगत दिनों शहर में पीलिया के मरीज मिलने तथा मरीजों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा इसके रोकथाम हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए थे, जो निरंतर अभी भी जारी हैं।
जहां एक ओर लोगों को इस हेतु जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया गया, वहीं दूसरी ओर प्रभावित व संभावित क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर निगम का प्रशिक्षित अमला पानी की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रहा है, बस्तीवासियों के सामने जांच की जा रही है तथा उनके हस्ताक्षर भी रजिस्टर में लिए जा रहे हैं।
इसके साथ ही बस्तियों से पानी का सैम्पल लेकर लैब में भी इसका परीक्षण कराया जा रहा है, अभी तक निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीन दर्जन से अधिक बस्तियों में पानी जांच का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, इस जांच में पी.एच.वैल्यू, क्लोरिन व बैक्टीरिया आदि का परीक्षण किया जाता है।
निगम के अभियंता रमेश सूर्यवंशी ने बताया कि ढोढ़ीपारा, मानसनगर, कोहड़िया, बाबा मोहल्ला, कलेक्टेऊट कालोनी, खान मोहल्ला, चारपारा कोहड़िया, भवानी मंदिर बस्ती, रूमगरा, मोतीसागरपारा कोरबा, मोची मोहल्ला, चौहान मोहल्ला, पुरानी बस्ती, बालको भदरापारा, परसाभांठा, पाड़ीमार, गणेशनगर, दैहानपारा, लालघाट, रिसदी, नया रिसदा, दुरपा रोड, इंदिरा नगर, बुधवारी, कांशीनगर, पथर्रीपारा, अमरैयापारा, मुड़ापार, शारदा विहार, दर्री रोड, रामसागरपारा, पटेलपारा मिशन रोड, सर्वमंगला रोड फोकटपारा, सीतामणी हटरी, इमलीडुग्गू कुम्हारपारा आदि स्थानों में घर-घर पहुंचकर पानी के पी.एच.वैल्यू, क्लोरिन व बैक्टीरिया का परीक्षण किए जाने के साथ-साथ यहां से लिए गए पानी के सैम्पल का लैब में भी परीक्षण कराया गया है, उन्होने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों में अभी तक पानी की जांच की गई है, वहां पानी गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया गया है।


