स्कूल में लगे वैन चालकों की हो जांच
अर्सलाइन कान्वेंट स्कूल सेक्टर-36 में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रधानाचार्य और अभिभावकों के साथ बैठक हुई, जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई
ग्रेटर नोएडा। अर्सलाइन कान्वेंट स्कूल सेक्टर-36 में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रधानाचार्य और अभिभावकों के साथ बैठक हुई, जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई।
स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेस व उन अभिवावकों के साथ हुई जिनके बच्चे निजी वैन से पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं। इस अवसर पर बच्चों की सुरक्षा के लिए कौन से कदम उठायें जा सकते हैं, उस पर चर्चा हुई। अभिवावकों को वैन की बुरी दशा से अवगत कराया तथा ड्राइवर्स के वेरिफिकेशन के लिए कहा, साथ ही जो भी वाहन चालक हैं उनके वाहनों से संबंधित काजगात पूरे करने को कहा गया। इसी के साथ सेन्ट जोसेफ स्कूल, फादर एग्लनेलस, एसेन्ट, सहित प्ले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे वैन से ही स्कूल में जाते हैं, जिनका कोई वेरीफिकेशन नहीं होता है।
बच्चों को छोड़ने के बाद स्कूल के बाहर वैन चालक इक_ा होकर तास की पत्तियां खेलते हैं रहते हैं, अधिकतर वैन चालक आस-पास के गांव के हैं जिनका वैन स्कूलों में चल रहा है। सेन्ट जोसेफ स्कूल के अभिभावकों ने भी मांग की है कि वैन चालकों की जांच की जाय साथ ही उनका रिकार्ड स्कूल के पास होना चाहिए, स्कूल में जो वैन लगा है उनका ड्रेस हो और आईकार्ड भी जारी होना चाहिए। क्योंकि स्कूल के बच्चे वैन चालकों के साथ जाते हैं ऐसे में कोई घटना घटती है तो नाम स्कूल का होता है, जिसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होनी चाहिए।


