इन्वेस्टर्स समिट के जरिये यूपी में निवेश होता है, तो इससे अच्छा और क्या: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी का विकास के मुद्दे पर आगामी 21 और 22 फरवरी को यहां आयोजित ‘इन्वेस्टर्स समिट’ को पूरा समर्थन है

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी का विकास के मुद्दे पर आगामी 21 और 22 फरवरी को यहां आयोजित ‘इन्वेस्टर्स समिट’ को पूरा समर्थन है लेकिन लोगों को यह भी नहीं भूलना चाहिये कि निवेश से ज्यादा पैसा बैंक से बाहर चला गया।
यादव ने कहा, ‘‘हम लोग विकास के मुद्दे पर किसी के खिलाफ नहीं हैं। विकास उनकी प्राथमिकता में है।
इन्वेस्टर्स समिट के जरिये उत्तर प्रदेश में निवेश होता है तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है।
विकास में राजनीति को बाधा नहीं बनने देना चाहिये।
”
उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे विकास के मामले में मील का पत्थर साबित हो रहा है हालांकि भाजपा सरकार उस पर थोड़ा बहुत काम करवाकर उसके निर्माण का पूरा श्रेय खुद लेना चाहती है। उनका कहना था कि एक्सप्रेस वे के माध्यम से इन्वेस्टर्स समिट का पूरा लाभ लिया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर श्री यादव ने कटाक्ष किया, “ अब तो बैंक भी कैशलेस हो रहे हैं। ” सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने केन्द्र सरकार के पांच और राज्य सरकार के दो बजट को देख लिया है।
जनता सब जानती है। सही समय पर सटीक जवाब देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि बाहर गया पैसा वापस लायेंगे लेकिन हो रहा है इसका उल्टा, देश का पैसा जा रहा है बाहर।


