दो बच्चों की मां से घर में घुसकर की छेड़खानी, विरोध करने पर मारा चाकू
राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां शादीशुदा महिला के घर में घुसकर छेडख़ानी की गई। इसका विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। यह घटना तिल्दा.नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसी की है जहां 32 वर्षीय शादीशुदा व दो बच्चों की माता से घर में घुसकर अज्ञात आरोपी ने पहले छेडख़ानी की।
महिला ने विरोध किया जिसपर आक्रोशित होकर सिरफिरे अज्ञात आरोपित ने महिला पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है। घटना के बाद घायल महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी इलाके में बदमाश युवक ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला किया है। इस हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पातल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया गया कि आरोपियोंं ने नाबालिग के हाथ,पैर,पीठ और जांघ पर हमला किया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला गुढिय़ारी थाना क्षेत्र का हैए जहां रामनगर में बदमाश युवक ने एक नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से घायल नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया थाए जहां उपचार के दौरन मौत हो गई। बताया गया कि आरोपी युवक ने पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। रविवार को भी राजातालाब इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी जहां दो आरोपियों ने एक युवक को चाकू मार दिया था। घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।


