छात्रों को पेटेंट, डिजाइन तथा कॉपीराइट की बारीकियों से कराया परिचित
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में आईपीआर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में आईपीआर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
अतिथि व्याख्यान के मुख्य वक्ता इनोव इंटेलेक्ट के संस्थापक और सीईओ तथा भारत सरकार से अनुमोदित स्टार्टअप फैसिलिटेटर डॉ. पूजा कुमार रही। डॉ. पूजा कुमार ने बौद्धिक सम्पदा अधिकार के विभिन्न पहलुओ के बारे में बताया।
उन्होंने आईपीआर के उपयोगिता और महत्व विभिन्न प्रकार के आईपीआर, आईपीआर के वर्गो और जटिलताओं के बारे में बताया। उन्होंने आईपीआर से जुडे कई मामलो पर भी चर्चा की। यह सभी के लिए बहुत जानकारी पूर्ण व्याख्यान रहा।
डॉ. पूजा कुमार ने छात्रों को पेटेंट, डिजाइन तथा कापीराइट की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने इस संघर्ष में भारत सरकार द्वारा किये गये कार्यो से परिचित कराया तथा आजकल आईपीआर के कारण होने वाले कोर्ट केसों के बारे में भी जानकारी दी कि किस प्रकार से कम्पनियां एक दूसरे पर पेटेट, डिजाइन तथा कापीराइट ट्रेड मार्क के चोरी करने का आरोप लगाती हैं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया तथा उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को आईपीआर दाखिल करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने डॉ. पूजा कुमार से आईपीआर से सम्बन्धित सवाल भी पूछे।
अतिथि व्याख्यान में संस्थान के उपकुलसचिव, डॉ डी.पी. सिंह, संकाय सदस्य व विद्यार्थी शामिल हुए।


