Begin typing your search above and press return to search.
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के चयन के लिए साक्षात्कार सम्पन्न
ग्वालियर के चारों विकासखण्डों से 15 - 15 युवा (कुल 60) इंटर्न्स का चयन आई. टी. आई. ग्वालियर के बिरलानगर स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया गया। गुना में दिनाँक 4 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया था। 142 युवाओं में से गुना जिले 75 युवाओं का अंतिम चयन होगा

गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर/गुना: प्रदेश में 4695 मध्यप्रदेश शासन द्वारा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रुप मे चयन करने जा रही हैं। इस प्रक्रिया के आवेदन 7 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से लिए गए थे। इस प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन एवं उनसे जुड़ी समस्यायों को समझने का सुनहरा अवसर मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8 हजार रुपये प्रति माह का स्टायपेंड दिया जाएगा, जिसकी अवधि छः माह की रहेगी।
गुना जिले से लगभग 350 से ज्यादा आवेदन आए थे। पात्रता अनुसार कुल 194 युवाओं को साक्षात्कार की सूचना युवाओं को कॉल के माध्यम से दी गई थी। शासन द्वारा गठित चयन समिति के समक्ष 142 युवाओं ने बड़ी उत्सुकता से साक्षात्कार में भाग लिया। साक्षात्कार शासकीय पीजी महाविद्यालय गुना में दिनाँक 4 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया था। 142 युवाओं में से गुना जिले 75 युवाओं का अंतिम चयन होगा, जो जनसेवा मित्र के रूप मे जिले में कार्य करेंगे। हर एक विकासखंड के लिए 15 युवाओं का चयन होना होगा।
साक्षात्कार पैनल में श्रीमती सोनम जैन (संयुक्त कलेक्टर), पदमा निमारे (सी एम फैलो), श्री एच .सी पाटनी (एन एस एस अधिकारी), श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा (नेहरू युवा केन्द्र) मुख्य रुप से शामिल थे। यह कार्यक्रम कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशक तथा प्राचार्य पीजी महाविद्यालय श्री बी०के० तिवारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ग्वालियर जिले से 60 इंटर्न्स (जनसेवा मित्र) के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है । इसके लिए 19 से 29 वर्ष की आयु समूह के UG/PG में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ग्वालियर जिले के 160 प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए बुलाए गया, जिनकी चयन प्रक्रिया 4 से 7 जनवरी के बीच सम्पन्न हुई । ग्वालियर के चारों विकासखण्डों से 15 - 15 युवा (कुल 60) इंटर्न्स का चयन आई. टी. आई. ग्वालियर के बिरलानगर स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया गया।
चयन समिति की अध्यक्षता एस.डी.एम. डबरा श्री प्रखर सिंह (आई.ए.एस) ने की। शासन द्वारा चयन समिति में सी.एम.फेलो एवं रिसर्च एसोसिएट सुश्री प्रियंका ठाकुर, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. मनोज अवस्थी एवं नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक सुश्री नेहा जादौन को रखा गया। चयन प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था सहयोग में राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच स्वयंसेवक सर्वश्री अनिरुद्ध शर्मा, रितिक घोरपडे, सुमित रजक, मोहित सिंह राजावत एवं मनजोत कौर उपस्थित रहे ।
Next Story


