अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
कविनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान ऐसे तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान ऐसे तीन शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जो एनसीआर में पचास से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो दर्जन के करीब वाहन बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर सूचना पर आत्माराम स्टील तिराहे पर जांच कर रही थी। तभी पुलिस को दिल्ली की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्त आते दिखे पुलिस ने अभियुक्तों को रुकने का इसारा किया। जिसपर भागने के इरादे से अभियुक्तों ने मोटरसाइकिलों की रफ्तार और बढ़ा दी। भागने की कोशिश करते देख पुलिस का शक गहरा गया और घेराबंदी करके तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने अभियुक्तों से कागज से कागज दिखाने के लिए कहां तो पता मोटरसाइकिल चोरी की थी।
पुलिस अभियुक्तों को थाने ले आई। थाने लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम राजेश पुत्र प्रमोद निवासी सुल्तानपुर नवादा अमरोहा, गौरव पुत्र भरत सिंह निवासी चौहडपुर अमरोहा व समीर उर्फ इमरान पुत्र अहसान निवासी कैला भट्टा कोतवाली बताया है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने इण्ड्रस्ट्रीयल एरिया में रोडवेज वर्कशॉप के पास खाली प्लॉट से दो कार व दस दोपहिया वाहन बरामद किए है।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि तीनों ही बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी जो एनसीआर में पचास से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है। उन्होंने ने बताया कि जो चोरी के वाहन अपराधियों से मिले है उसमे से कुछ ट्रेस हो गए है जो कि कविनगर, सिहानी गेट कविनगर व इंदिरापुरम से चोरी हुई थी और वाहनों को भी ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधी वाहनों को चुराकर उनकी नम्बर प्लेट को बदलकर उसकी नकली आरसी बनवाकर उसे देहात में बेच दिया करते थे। पुलिस आरोपियों से उनके और दूसरे साथी के बारे में जानने की कोशिश कर रही है।
चोरों ने छह वारदातों को दिया अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार
चोरों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से चार मोटरसाइकिल व घर से अन्य सामान तथा खोके से बीडी सिगरेट सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया। पुलिस ने एक मामले मे नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी किया है बाकी में शिकायतों के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पलवल के कैलाश नगर निवासी शिवचरण ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गत 12 सितम्बर की रात को चोर उसके मकान से दो गैस सिलेंडर, एक टीवी कुछ आभूषणों को चोरी कर ले गए।
गांव मितरोल निवासी जयराम सिंह की बाइक को चोरों लघुसचिवालय परिसर से चोरी कर लिया। गांव रजोलका निवासी सुरेश की बाइक पर रामनगर से हाथ साफ कर दिया। भाटिया कालोनी निवासी राकेश की बाइक को कालोनी से ही चोर चोरी कर ले गए। गांव बडोली निवासी सोनू की बाइक को चोरों ने शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराना कोर्ट से परिसर से चोरी कर लिया।
खैरकलां मोहल्ला निवासी श्रवण के खोके से गांव घुघेरा निवासी विरेंद्र ने बीड़ी, सिगरेट व गुटखों को चोरी कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ितो की शिकायतों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।


