अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को रविवार रात दो वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि एनसीआर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देकर उन चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को रविवार रात दो वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि एनसीआर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देकर उन चोरी किए गए वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
सिहानी गेट थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो वाहन चोर लोहियानगर टैम्पू स्टैंड के पास जो शराब का ठेका है उसके पास दो चोर घूम रहे है जोकि किसी घटना की फिराक में है इस पर सूचना पाते ही थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की और उन दोनों चोरों को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम एनसीआर क्षेत्र में पार्किंग स्थल, अस्पताल, मॉल और अन्य सुनसान जगह से मोटरसाइकिल, स्कूटी अन्य वाहन को चुराते है और उनकी फर्जी आर सी बनाकर देहात के लोगो को बेच देते थे और चोरी की वाहन के बेचने से जो रुपए मिलते थे उनको हम अपनी मौज मस्ती में उड़ा देते थे।
पकड़े गए वाहन चोर मुज्जफर अली और आनंद पहाड़ी है जोकि नोएडा, दिल्ली, मेरठ से वाहन चोरी में पहले भी जेल जा चुके है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद की है। वाहन चोरी के दोनों बदमाश एनसीआर में वाहन चोरी की घटना की बहुत सक्रिय थे लेकिन रविवार रात पुलिस ने इनको पकड़कर कामयाबी हासिल की और राहत की सांस ली। पकड़े गए दोनों शातिर किस्म के वाहन चोर है। फिलहाल पुलिस ने इनको जेल भेज दिया है।


