अंतरराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी का करते थे कारोबार
पुलिस ने दो आरोपियों को चार दिन पहले किया गया था गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में लग्जरी गाड़ी चोरी करने व चोरी की गाड़ियां खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। मंगलवार को सेक्टर पी-थ्री गोल चक्कर व अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से स्कॉर्पियो व ब्रेजा गाड़ी के अलावा तमंचा व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। गैंग के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। चोरी की लग्जरी गाड़ियों को सुदूर इलाकों में ऊंचे दामों में बेच देते थे। गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं। आरोपियों के विरूद्ध गौतमबुद्धनगर, गुरूग्राम हरियाणा व दिल्ली में आधा दर्ज मामले दर्ज हैं।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को बीते 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। जिनसे मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,जिनकी पहचान मोहम्मद सरफराज उर्फ दिलशाद उर्फ मुल्ला निवासी ग्राम माछरा किठोर मेरठ, इंद्रजीत निवासी बालाजी एंक्लेव रामपुर सरसैडी अंबाला कैंट अंबाला, सलाद्दीन निवासी जैन गली कोठी गेट हापुड़ व मोहम्मद हारून निवासी बाबरपुर शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है।
आरोपी सरफराज उर्फ दिलशाद उर्फ मुल्ला को पी-3 गोल चक्कर जबकि तीन अन्य को अल्फा-1 मेट्रो के पास से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीण त्यागी व प्रवीण शर्मा को पुलिस ने चोरी की फॉरच्यूनर के साथ क्षेत्र के डाढ़ा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया था। एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद स्कार्पियो गाड़ी को अभियुक्त मोहम्मद सरफराज उर्फ दिलशाद उर्फ मुल्ला ने अपनी साथी फरमान व इमरान निवासी समर गार्डन मेरठ के साथ मिलकर गुरूग्राम हरियाणा से चोरी की थी।
आरोपी चोरी की स्कॉर्पियो को अपने साथियों को बेचने के लिए आया था। आरोपी सरफराज ने इससे पहले भी अपने साथी फरमान व इमरान के साथ मिलकर दिल्ली व हरियाणा से लग्जरी गाड़ियां चोरी करके बेची थी। पुलिस के हत्थे चढ़े हारून, सलाउद्दीन व इंद्रजीत चोरी की ब्रेजा गाड़ी खरीदने के लिए ग्रेटर नोएडा आए थे। इन तीनों को सरफराज ने बुलाया था।


