Top
Begin typing your search above and press return to search.

अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत पांच काबू

हरियाणा के सिरसा नागरिक अस्पताल की एक टीम ने हरियाणा-पंजाब में सक्रिय लिंग जांच के धंधे में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर इसकी महिला सरगना समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत पांच काबू
X

सिरसा। हरियाणा के सिरसा नागरिक अस्पताल की एक टीम ने हरियाणा-पंजाब में सक्रिय लिंग जांच के धंधे में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर इसकी महिला सरगना समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

सिरसा नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस. के. नैण ने बताया कि टीम ने इस गोरखधंधे में संलिप्त लोगों से लिंग जांच में इस्तेमाल की गई मशीन और अन्य उपकरण बरामद कर पंजाब की बठिंडा पुलिस के सुपुर्द किये हैं तथा मामला दर्ज कर सम्बधित अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया है।

डा. नैन के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली की हरियाणा और पंजाब में लिंग जांच के धंधे एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि सिरसा नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डा. बुधराम, डा. राजेश चौधरी, कानूनी सलाहकार दीपक और सुपरवाईजर रचना की एक टीम गठित कर बठिंडा पुलिस के सहयोग से मुखबिर के जरिये फर्जी ग्राहक बनाकर लिंग जांच हेतु 42 हजार में मामला गिरोह सरगना रूपिंद्र कौर से तय किया। इसके बाद बीती रात रतिया उपमंडल के बोहड़ गांव निवासी रूपिंद्र कौर और उसके पति संदीप उन्हें पहले फतेहाबाद फिर रतिया उसके बाद सरदूलगढ़ में अल्ट्रासाउंड बात कहते हुए फूस मंडी के गुरजीत सिंह के पास ले गये जिसने आगे बठिंडा में जगतार सिंह से मिलने का कहा। जगतार सिंह ने आखिर में एक झोलाछाप चिकित्सक बजरंग को बठिंडा में बुलवाया जिसने वहां के इंद्राणी अस्पताल उन्हें ले जाकर फर्जी ग्राहक का लिंग जांच कर रिर्पोट दे दी, जिसके तुरंत बाद गिरोह के सदस्यों को टीम और बंठिडा पुलिस ने दबोच लिया।

डा .नैण ने बताया कि इस दौरान गिरोह सरगना रूपिंद्र कौर ने ली गई रकम का बंटवारा सभी में किया जिसमें सबसे पहले रूपिंद्र ने अपने पास आठ हजार रूपये रखने के बाद गुरजीत सिंह को 12 हजार, जगतार सिंह को 22 हजार और झोलाछाप बजरंग को 20 हजार रूपये थमा दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम और बठिंडा पुलिस ने आरोपियों से यह राशि भी बदामद कर ली। फिलहाल बठिंडा में इंद्राणी अस्पताल के मालिक डाक्टर अतिन गुप्ता, जगतार सिंह, बजरंग, गुरजीत सिंह तथा रूपिंद्र कौर और उसके पति संदीप के खिलाफ भू्रण जांच सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा इनसे इनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it