करोड़ों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली की पुलिस ने करोडों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना क्षेत्र के ऐसीई सिटी के पास मोरफेस सोसायटी से चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान बुधवार की रात गिरफ्तार किया था

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली की पुलिस ने करोडों की चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना क्षेत्र के ऐसीई सिटी के पास मोरफेस सोसायटी से चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान बुधवार की रात गिरफ्तार किया था। जिसमें राजन, राजीव तोमर, बन्टी, को घायल अवस्था में व राहुल चौहान घेराव कर पकड़ा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने व चाँदी के जेवरात व 57,000 रूपये नगद व एक कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 व 03 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 07 कार, 315 बोर खोखा कारतूस, पेंचकस व अन्य टूल्स चोरी करने का सामान व घटना मे प्रयुक्त क्वान्टो कार व चोरी के रूपयो से खरीदी गयी महिन्द्रा एक्सयूवी बरामद हुआ है।
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वादी शशि निवासी आम्रपाली लैजर वैली सोसायटी (चीफ मीडिया फाइनेन्सर) थाना क्षेत्र बिसरख के घर आम्रपाली लेजर वैली में अज्ञात चोरों के द्वारा नगदी व आभूषण लगभग 01 करोड रूपये के चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था।
घटना के अनावरण में थाना बिसरख पुलिस व सीडीटी टीम को पर्दाफाश हेतु लगाया गया था, इस दौरान दोनों टीमों के द्वारा लगभग 500-700 सीसीटीवी कैमरे घटना स्थल से दिल्ली व कुशीनगर तक देखे गये तथा लगभग 100-150 संदिग्धो से पूछताछ की गयी। सीसीटीवी व विवेचनात्मक कार्रवाई की मदद से घटना का खुलासा किया गया है।
आरोपियों ने चोरी की गयी तिजोरी को कुशीनगर से वापस आते समय राप्ती नदी मे काटकर फेक दिया गया था व तिजोरी के अंदर से निकली ज्वैलरी को आपस मे बाँट लिया था तथा चोरी किये गये रूपयों से एक्सयूवी महिन्द्रा कार 6 लाख रूपये मे चोरों ने खरीदा व कुछ ज्वैलरी को आईआईएफएल बैक दिल्ली में गिरवी रख पैसों को फरारी के दौरान इस्तेमाल किया।
आरोपी घटना के बाद से ही जिल बुलंद शहर, हरियाणा के रोहतक व दिल्ली व गुजरात के अहमदाबाद व राजस्थान के उदयपुर व जयपुर मे होटलो मे रूककर फरारी काटते रहे। पूर्व में आरोपी वर्ष 2012 में देहरादून के डोई वाला व अन्य थानों से व रूद्रपुर के को नगर व अन्य थाने व हरियाणा के रोहतक व बु.शहर के देहात से बन्द घरों की दिनदहाडे चोरी करने में जेल जा चुके है।
आरोपी बन्टी बुलंद शहर से तेजाब फेकने के मामले मे 10 साल की सजा काटकर हाल ही में जेल से बाहर आया था व अपने साथी राजन, राजीव व राहुल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे रहे थे। बुधवार को अपने हिस्से में आयी जेवरातों को बेचने के लिए बिसरख क्षेत्र होते हुए बुलंद शहर जा रहे थे जिस दौरान हुई पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया।


