Begin typing your search above and press return to search.
कुछ महीनों में इंसानों को पीछे छोड़ देगा AI? एलन मस्क ने बताया 2030 तक क्या गजब होने वाला है
एलन मस्क ने कहा कि AI की क्षमता में जो उछाल देखने को मिल रहा है, वह पहले की तुलना में कहीं ज्यादा तेज है। उन्होंने कहा, “संभव है कि इसी साल के अंत तक AI किसी भी एक इंसान से ज्यादा समझदार हो जाए।

दावोस। दुनिया के चर्चित उद्योगपति और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अनुमान जताया है। मस्क का कहना है कि जिस रफ्तार से AI तकनीक आगे बढ़ रही है, उसके हिसाब से अगले पांच वर्षों के भीतर यह पूरी मानव जाति की सामूहिक बुद्धिमत्ता से भी अधिक सक्षम हो सकती है। विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकराक के सीईओ लारेंस फिंक के साथ बातचीत में मस्क ने कहा कि कंप्यूटिंग पावर और एआई सॉफ्टवेयर दोनों में अभूतपूर्व तेजी से सुधार हो रहा है, जिससे तकनीकी बदलाव अब दूर की बात नहीं रह गए हैं।
इस साल ही इंसान से आगे निकल सकता है AI
एलन मस्क ने कहा कि AI की क्षमता में जो उछाल देखने को मिल रहा है, वह पहले की तुलना में कहीं ज्यादा तेज है। उन्होंने कहा, “संभव है कि इसी साल के अंत तक AI किसी भी एक इंसान से ज्यादा समझदार हो जाए। अगले साल तक यह लगभग तय माना जा सकता है, और पांच साल के भीतर एआई पूरी मानवता से अधिक बुद्धिमान हो सकता है।” मस्क का मानना है कि यह बदलाव अचानक नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से होगा, लेकिन इसकी रफ्तार इतनी तेज होगी कि लोग इसके प्रभाव को बहुत जल्दी महसूस करेंगे।
कंप्यूटर की ताकत और सॉफ्टवेयर में जबरदस्त छलांग
मस्क के अनुसार, AI की तेजी से बढ़ती क्षमता के पीछे दो बड़े कारण हैं— पहला, कंप्यूटर चिप्स की बढ़ती प्रोसेसिंग पावर, और दूसरा, AI सॉफ्टवेयर का लगातार बेहतर होना। उन्होंने कहा कि आज के AI मॉडल पहले से कहीं ज्यादा डेटा को बहुत कम समय में प्रोसेस कर पा रहे हैं और खुद को तेजी से सुधारने में सक्षम हैं। उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में यह तकनीक सिर्फ सवालों के जवाब देने या विश्लेषण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि निर्णय लेने, समस्याएं सुलझाने और जटिल कार्यों को अंजाम देने में भी इंसानों से आगे निकल सकती है।
स्क्रीन से बाहर निकलेगा AI, रोबोट के रूप में करेगा काम
एलन मस्क ने यह भी स्पष्ट किया कि AI सिर्फ कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल ऐप तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि एआई अब असली दुनिया में, रोबोट के रूप में काम करता नजर आएगा। मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा विकसित मानव जैसे रोबोट ‘ऑप्टिमस’ इसका उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि ऑप्टिमस रोबोट पहले से ही टेस्ला की फैक्ट्रियों में कुछ बुनियादी काम कर रहे हैं और आने वाले समय में वे और ज्यादा जटिल कार्य करने में सक्षम होंगे।
आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं रोबोट
मस्क के अनुसार, फिलहाल इन रोबोट्स का इस्तेमाल औद्योगिक और व्यावसायिक कार्यों में किया जा रहा है, लेकिन कंपनी की योजना है कि अगले साल तक इन्हें आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि ऐसा तभी संभव होगा जब ये रोबोट पूरी तरह से सुरक्षित, भरोसेमंद और उपयोगी साबित होंगे। मस्क ने कहा कि एआई और रोबोटिक्स के क्षेत्र में सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है और किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
भविष्य में हर काम कर सकेंगे मानव जैसे रोबोट
एलन मस्क का मानना है कि आने वाले समय में मानव जैसे रोबोट लगभग हर तरह के काम कर सकेंगे। उन्होंने इसकी तुलना आज की आधुनिक कारों से की, जिनमें सॉफ्टवेयर की मदद से कई काम अपने-आप हो जाते हैं। मस्क के मुताबिक, “जैसे आज कारों में ड्राइविंग से लेकर पार्किंग तक कई फीचर ऑटोमैटिक हो गए हैं, वैसे ही भविष्य में रोबोट रोजमर्रा के काम, उद्योगों, निर्माण, देखभाल और सेवाओं से जुड़े कार्यों को संभाल सकेंगे।”
इंसानों के काम और जीवन में आएगा बड़ा बदलाव
मस्क ने चेतावनी भी दी कि AI और रोबोटिक्स का यह तेज विकास इंसानों के काम करने, सोचने और जीने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है। कई पारंपरिक नौकरियां खत्म हो सकती हैं, जबकि नई तरह की भूमिकाएं और अवसर पैदा होंगे।उन्होंने कहा कि समाज को इस बदलाव के लिए पहले से तैयार रहना होगा, ताकि AI का उपयोग मानव कल्याण के लिए किया जा सके और इसके संभावित जोखिमों को नियंत्रित किया जा सके।
AI को लेकर पहले भी चेतावनी दे चुके हैं मस्क
गौरतलब है कि एलन मस्क पहले भी कई बार AI को लेकर आगाह कर चुके हैं। उन्होंने अतीत में कहा था कि यदि AI के विकास को जिम्मेदारी से नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह मानवता के लिए खतरा भी बन सकता है। डब्ल्यूईएफ में दिया गया उनका यह ताजा बयान एक बार फिर इस बहस को तेज कर रहा है कि AI किस दिशा में जा रहा है और दुनिया इसके लिए कितनी तैयार है। एलन मस्क का यह आकलन साफ संकेत देता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स अब भविष्य की नहीं, बल्कि वर्तमान की तकनीक बनती जा रही है और आने वाले कुछ साल मानव इतिहास के सबसे बड़े तकनीकी बदलाव के साक्षी बन सकते हैं।
Next Story


