Begin typing your search above and press return to search.
G Mail यूजर्स के लिए बड़ी राहत: बिना नया अकाउंट बनाए बदला जा सकेगा ईमेल एड्रेस, पुराना डाटा रहेगा सुरक्षित
नई सुविधा के तहत जब कोई यूजर अपना जीमेल एड्रेस बदलेगा, तो उसका पुराना ईमेल एड्रेस खत्म नहीं होगा। गूगल के अनुसार, पुराना एड्रेस अपने आप एक “एलियास” बन जाएगा।

न्यूयार्क : गूगल अपने करोड़ों जीमेल यूजर्स के लिए एक बड़ा और बेहद उपयोगी अपडेट लाने की तैयारी में है। जल्द ही यूजर्स अपने पुराने जीमेल एड्रेस को आसानी से बदल सकेंगे, वह भी बिना नया अकाउंट बनाए और बिना किसी डाटा को डिलीट किए। इस नई सुविधा के बाद जीमेल एड्रेस बदलना उतना जटिल नहीं रहेगा, जितना अब तक माना जाता था।
अब तक स्थिति यह थी कि यदि कोई यूजर अपना जीमेल एड्रेस बदलना चाहता था, तो उसे नया गूगल अकाउंट बनाना पड़ता था। ऐसा इसलिए क्योंकि जीमेल एड्रेस सीधे गूगल की कई सेवाओं जैसे यूट्यूब, गूगल ड्राइव, गूगल फोटो, गूगल मैप्स और गूगल प्ले से जुड़ा होता है। ईमेल बदलने का मतलब था कि पूरा डिजिटल इकोसिस्टम नए सिरे से शुरू करना। लेकिन गूगल के इस नए अपडेट के बाद यह समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
पुराना ईमेल होगा एलियास, मेल आते रहेंगे
नई सुविधा के तहत जब कोई यूजर अपना जीमेल एड्रेस बदलेगा, तो उसका पुराना ईमेल एड्रेस खत्म नहीं होगा। गूगल के अनुसार, पुराना एड्रेस अपने आप एक “एलियास” बन जाएगा। इसका मतलब यह है कि पुराने ईमेल पते पर आने वाले सभी मेल पहले की तरह मिलते रहेंगे। यूजर चाहें तो पुराने या नए किसी भी एड्रेस का इस्तेमाल कर जीमेल और अन्य गूगल सेवाओं में साइन इन कर सकेंगे।
डाटा रहेगा पूरी तरह सुरक्षित
इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ईमेल एड्रेस बदलने से यूजर का कोई भी डाटा प्रभावित नहीं होगा। गूगल अकाउंट से जुड़ी फाइलें, फोटो, वीडियो, सब्सक्रिप्शन, कैलेंडर का इतिहास और अन्य सेटिंग्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी। यानी सिर्फ एड्रेस बदलेगा, अकाउंट वही रहेगा। यह उन यूजर्स के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो पुराने या असहज ईमेल एड्रेस से छुटकारा पाना चाहते हैं, लेकिन डाटा खोने के डर से ऐसा नहीं कर पाते थे।
धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगी सुविधा
फिलहाल यह नई सुविधा गूगल सपोर्ट पेज के हिंदी संस्करण पर दिखाई दी है। इससे संकेत मिलता है कि गूगल इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह सुविधा किन यूजर्स को पहले मिलेगी और इसकी पूरी वैश्विक लॉन्च टाइमलाइन क्या होगी।
कुछ शर्तों के साथ मिलेगी सुविधा
गूगल इस सुविधा के साथ कुछ अहम शर्तें भी लागू कर सकता है। जानकारी के अनुसार, एक बार जीमेल एड्रेस बदलने के बाद यूजर अगले 12 महीनों तक न तो नए एड्रेस को बदल पाएंगे और न ही उसे डिलीट कर सकेंगे। यानी हर 12 महीने में केवल एक बार ही ईमेल एड्रेस बदला जा सकेगा।
इसके अलावा, यूजर्स अपने एक गूगल अकाउंट से अधिकतम तीन नए ईमेल एड्रेस ही बना सकेंगे। इस तरह कुल मिलाकर एक अकाउंट से चार जीमेल एड्रेस जुड़े हो सकते हैं—एक मूल और तीन नए। खास बात यह है कि बनाए गए नए ईमेल एड्रेस को हटाने की अनुमति भी नहीं होगी।
किसे नहीं मिलेगी यह सुविधा
यह सुविधा सभी गूगल अकाउंट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी। जिन अकाउंट्स को नियोक्ताओं, स्कूलों, कॉलेजों या अन्य संगठनों के माध्यम से जारी किया गया है जैसे Google Workspace अकाउंट उनमें जीमेल एड्रेस बदलने का विकल्प नहीं मिलेगा। यह बदलाव केवल व्यक्तिगत जीमेल अकाउंट्स पर ही लागू होगा।
यूजर्स के लिए क्यों अहम है यह बदलाव
डिजिटल दौर में ईमेल हमारी ऑनलाइन पहचान बन चुका है। नौकरी, बैंकिंग, सोशल मीडिया और सरकारी सेवाओं तक, हर जगह ईमेल की अहम भूमिका है। ऐसे में बिना अकाउंट बदले या डाटा खोए जीमेल एड्रेस बदलने की सुविधा यूजर्स के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अपडेट गूगल के यूजर-फ्रेंडली रुख को दर्शाता है और लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी मांग को पूरा करता है। गूगल का यह कदम जीमेल यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है।
Next Story


