अंतरराष्ट्रीय छात्रों को ग्रेजुएशन समारोह में दी गई डिग्री
समारोह में पचास से अधिक विदेशी विद्यार्थियों को दी गयी डिग्री

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। इस ग्रेजुएशन समारोह के तहत बैच 2022-23 के 170 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। इस आयोजन में 50 से अधिक देशों के छात्रों को डिग्री दी गई।
दक्षिण सूडान, राजदूत विक्टोरिया सैमुअल ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि छात्रों को विदेश में पढ़ने के दौरान अनेक प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है।

नई भाषा एवं संस्कृति के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल हो सकता है और हम सभी की यह जिम्मेदारी बनती है की इनको खास समर्थन दिया जाए। मुझे बेहद गर्व महसूस होता है कि शारदा में से 95 से अधिक देश के छात्र इस संस्थान से जुड़े है। एमबीए के छात्र इब्राहिम ने शारदा में इन पांच सालों में मैने बहुत कुछ सीखा है। शारदा मेरे लिए अब एक परिवार समान है।
संस्थान के प्रशासन एवं संकाय ने उनका बहुत साथ दिया है जिसके लिए वह शारदा का धन्यवाद करते है। पढ़ाई के साथ-साथ उनको भारतीय संस्कृति, तयौहार आदि के बारे में जान कर अच्छा लगा है। शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा ने कहा कि ग्रेजुएशन समारोह एक अंत नहीं बलिक नई जीवन की शुरूआत है।
शारदा सदैव अपने छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम में जिम्बाब्वे के तृतीय सचिव मिसेनी, दक्षिण सूडान के एजुकेशन एवं कल्चरल अटैचमेंट प्रो. पॉल मालेश, दक्षिण सूडान की कांउसलर अबुक डेंग, दक्षिण सूडान के प्रथम सचिव मार्टिन डैनियल, शारदा इंटरनेशनल रिलेशनस के निदेशक डॉ. अशोक दरियानी, शारदा विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अलोक गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।


