Begin typing your search above and press return to search.
अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली मेट्रो का दौरा
अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन (आईएसए) में शामिल मंत्रियों और प्रतिनिधियाें के एक समूह ने शुक्रवार को यहां दिल्ली मेेट्रो के कार्यालयों तथा विभिन्न भवनों का दौरा किया

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सोलर गठबंधन (आईएसए) में शामिल मंत्रियों और प्रतिनिधियाें के एक समूह ने शुक्रवार को यहां दिल्ली मेेट्रो के कार्यालयों तथा विभिन्न भवनों का दौरा किया और इस दौरान दिल्ली मेट्रो ने उन्हें अपनी सफलता की कहानी से अवगत कराया।
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान मेट्रो की तरफ से दिए गए प्रस्तुतीकरण में मेट्रों स्टेशनों पर इस्तेमाल किए जा रहे सोलर पैनलों की जानकारी दी गई तथा इसमें सौर ऊर्जा परियोजना की उपयोगिता के दीर्घकालिक सहयोग पर भी बातचीत की गई।
इसमें यह भी बताया गया कि इससे दिल्ली को किस तरह विश्व में पहली ग्रीन मेट्रो होने की विशिष्टता प्राप्त हो सकी है। यह प्रतिनिधिमंडल इस समय राजधानी दिल्ली में है और आईएसए की दूसरी बैठक में हिस्सा ले रहा है।
Next Story


