Top
Begin typing your search above and press return to search.

फैशन परिधान और वस्त्र 2022 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

डिजाइनर और उद्यमियों ने छात्रों को फैशन के बदलते परिवेश से कराया वाकिफ

फैशन परिधान और वस्त्र 2022 पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
X

नोएडा। छात्रों को अपैरल (गारमेंट) के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन और अवसरों की जानकारी के लिए आज एमिटी में फैशन परिधान और वस्त्र 2022 पर दो दिवसीय ऑनलाइन अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ वारिजा लाइफस्टाइल की फैशन डिजाइनर वारिजा बजाज, गो फिश रिटेल सॉल्युशन के एमडी जयंत कोचर ने किया। इस मौके पर नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल, यूएसए के टुकाटेक लॉज एंजलेंस के चेयरमैन एंड फांउडर राम सरीन आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर वारिजा बजाज ने कहा कि चीजें इतनी गतिशील है कि कई बार सप्ताह या माह के अंदर फैशन में बदलाव आ जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आप तकनीक से भाग नहीं सकते, अगर आप डिजाइनर है तो स्कैच के साथ आपको फोटो शॉप और कोरल ड्रा की जानकारी होनी ही चाहिए। हमें डाटा का विश्लेषण करते रहना चाहिए। ताकि हमें पता चल सके की हमारी टारगेट ऑडियंस कौन है।

जयंत कोचर ने छात्रों से कहा कि फैशन और वस्त्र उद्योग में आधुनिकता नये अवसर प्रदान कर रही है। गुणवत्ता, ग्राहक सेवा, डाटा की समझ और प्रस्तुती नये विकास के द्वार खोल रही है। उन्होंने छात्रों से कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन आपको प्रेक्टकली आपके नॉलेज को बढ़ावा देने वाले है।

नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने कहा कि फैशन परिधान और वस्त्र के क्षेत्र में आने वाले छात्रों का भविष्य उज्जवल है। एक जिला एक उत्पाद स्कीम के अंतर्गत सरकार ने गौतमबुद्ध नगर जिले को अपरेल सिटी घोषित किया हुआ है। यमुना एक्सप्रेस में अपैरल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। वहां जर्मनी यूके सहित कई बड़े ब्रांडों की 120 उद्योग लग रहे है जो फैशन उद्योग को नया आयाम देगे।

राम सरीन ने कहा कि परिवर्तन स्थिर है और विकास वैकल्पिक है। तकनीकी आपको रचनात्मकता के साथ बड़े अवसर भी प्रदान करता है। भविष्य में सभी पैटर्न इंटरनेट पर उपलब्ध होगें। उन्होंने छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि अधिक से अधिक सीखने की कोशिश करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it