Top
Begin typing your search above and press return to search.

ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय आयुर्मंथन का हुआ समापन

आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के उपयोग और लाभों पर की गई चर्चा

ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय आयुर्मंथन का हुआ समापन
X

ग्रेटर नोएडा। ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयुर्मंथन का आयोजन ईशान आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर में किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय था,रसायन के विशेष संदर्भ में ऑर्गेनल एजिंग की अवधारणा, दूसरा चयापचय संबंधी विकारों- जीवन शैली संबंधी विकारों में आयुर्वेद और मनोदैहिक विकारों में आयुर्वेद और योग की भूमिका।

पहले दिन मुख्य अतिथि डॉ. डी.सी. कटोच, पूर्व सलाहकार- आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के साथ डॉ. नितिन अग्रवाल-निदेशक, ब्लिस आयुर्वेद, डॉ. राजेश शर्मा राजकीय आयुर्वेद, यूनानी, टिब्बा कॉलेज, दिल्ली के प्रोफेसर कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. डी.के. गर्ग, प्रोफेसर डॉ. ए.के. शर्मा, प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र खेडेकर, प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर आदि ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और धन्वंतरि वंदना द्वारा किया। द्वितीय दिवस सत्र मुख्य अतिथि श्याम जाजू, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन, दिल्ली और दीनदयाल पत संस्था, संगमनेर के संस्थापक थे।

मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने कहा कि मोदी सरकार के कारण विश्व स्तर पर आयुर्वेद और योग को पहचान मिली है, सरकार के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने योग को दुनिया भर में मान्यता दी है। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान में कई शोध चल रहे हैं। हमारे ज्ञान और प्रदर्शन के कारण भारत की विश्वसनीयता बढ़ रही है और आयुर्वेद का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। वैद्य डॉ. सूर्यकिरण पी. वाघ ने कहा कि दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान कई चिकित्सकों ने अपने विचार रखे और शोध पत्र प्रस्तुत किए। बीएएमएस छात्रों को अपने भविष्य के करियर बनाने के लिए शोध पत्रों की निचोर को समझना चाहिए।

आयुर्वेद चिकित्सा चिकित्सा विज्ञान की कोई नई पद्धति नहीं है, यह बहुत पुरानी पद्धति है जो दुनिया को चरक, श्रुसुत, पतंजलि आदि ने दी है। हमें आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के उपयोग और लाभों को समझना चाहिए।

प्रो. डॉ. महेश व्यास, अध्यक्ष डॉ. डी.के. गर्ग, प्राचार्य डॉ. ए.के. शर्मा ने सभी सत्रों के विजेताओं ट्राफी व प्रमाण पत्र और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it