Top
Begin typing your search above and press return to search.

अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर को

युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु स्वीप कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर को
X

बेमेतरा। युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु स्वीप कार्ययोजना के तहत जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिले के सभी महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती इंदिरा देवहारी ने बताया कि महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने मतदाता पंजीयन के संबंध में जागरूकता पैदा करने तथा शत-प्रतिशत पंजीयन एवं मतदान में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालयों में नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर की नियुक्ति की गई है।

इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रतिवर्ष स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों में विविध कार्यक्रम तथा जिला स्तर पर अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन चिन्हित महाविद्यालय के माध्यम से किया जाता है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता त्रिस्तरीय है, महाविद्यालयीन स्तर पर निबंध प्रतियोगिता-चुनाव में बढ़ता धन-बल का प्रयोग, चुनौती एवं समाधान विषय पर, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

जिला स्तर पर शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को आयोजन उपरांत फोटो सहित जानकारी एवं प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए है। जिला स्तर पर प्रतियोगिता के उपरांत प्रत्येक विधा में (नुक्कड़ नाटक को छोड़कर) प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय अंतर्जिला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा। बैठक में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी अंतर्गत 23 अक्टूबर से 22 नवंबर तक मतदान केन्द्रों में नियुक्त अभिहित अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति प्राप्त की जाने की जानकारी दी गई।

तथा महाविद्यालय में अध्ययनरत् सभी नये तथा युवा मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष नामदेव, नोडल अधिकारी आई.पी. दिनकर, मनीष देवांगन, गिरजा वर्मा, टी.डी. साहू, एम.डी. पटेल, खुमेश सिन्हा, आस्था तिवारी, प्रेमलता मिश्रा उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it