अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाश पकड़े
विजय नगर में बीती रात पुलिस को एक ऐसे गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली जो कि हॉस्पिटल, बाजारो व भीड़भाड़ इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे ......
गाजियाबाद। विजय नगर में बीती रात पुलिस को एक ऐसे गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली जो कि हॉस्पिटल, बाजारो व भीड़भाड़ इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे व उनको एनसीआर में सस्ते दामों पर बेच देते थे आपको बता दे कि कल रात मुखबिर की सूचना मिली थी कि पुराना विजय नगर मिलिट्री कैंटीन के सामने पड़े खाली मैदान के पास से दो लड़के जो कि पल्सर चोरी की गई मोटरसाइकिल पर किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने को घूम रहे है तो इस बात की सूचना पाते ही विजय नगर थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर आर्मी ग्राउंड के पास रात में जांच करते समय इनको गिरफ्तार किया। ओर इनके निशानदेही पर चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी चांदमारी के पीछे झुग्गियों से बरामद की।
पूछताछ मे गैंग के दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वो अपने खर्चे व अय्यासी के लिए एनसीआर में मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी करके उनके चैसिस नम्बर को मिटा देते देते थे। और नम्बर प्लेट भी हटा देते थे। जिससे पुलिस चोरी की गए वाहनों को पकड़ न सके और वो आसानी से इन मोटरसाइकिल को एनसीआर में पन्द्रह हजार रुपए में बेच देते थे। पकड़े गए बहुत शातिर गैंग चलाते है और आसानी से एकांत में खड़ी वाहनों को अपना निशाना बनाते थे।
इनके खिलाफ गाजियाबाद के कई थानों में भी मुकदमे पंजीकृत है जोकि लंबे समय से वांछित चल रहे थे। और पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलायें जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ ऐसे सभी वाहन चोरो की गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए।


