अमिताभ-शाहरुख के बीच हुए दिलचस्प ट्वीट
अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज

नई दिल्ली । अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला 8 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स की काफी सराहना मिल रही है "बदला" को दर्शको का भरपूर प्यार मिला रहा है । अमिताभ और तापसी की जोड़ी बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है ।
इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। शाहरुख खान इसके सह निर्माता हैं। बिग बी के साथ तापसी पन्नू अहम भूमिका में हैं, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद अमिताभ अब नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर फिल्म के रिव्यूज के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा - 'ये तो हो गया...अब कल नौकरी कहां? 50 सालों से यही पूछता आ रहा हूं!!'
T 3112 - ये तो हो गया ... अब कल नौकरी कहाँ ?? ५० वरशों से यही पूछता आ रहा हूँ !!🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/bYeYqmuNYP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2019
उन्होंने आगे ट्वीट में कहा ,'सबको लुभाने धाक जमाने निकल पड़ी है 'बदला', 50 वर्षों से यही कह रहा, अब क्या काम है अगला
T 3113 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2019
'सबको लुभाने धाक जमाने निकल पड़ी है 'बदला',
50 वर्षों से यही कह रहा, अब क्या काम है अगला ' - ~ Ef pic.twitter.com/Bus0QGpJA4
शाहरुख ने ट्वीट किया सर आपको मिल जाए नौकरी तो मेरी भी सिफ़ारिश कर देना
hehehaaah .. sir साथ में काम करते हैं ! मेरे पास एक idea है https://t.co/q2hW3YGu1V
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2019
शाहरुख के ट्वीट के बाद अमिताभ ने शाहरुख को साथ काम करने का सुझाव दिया। उन्होंने लिखा-' सर साथ में काम करते हैं मेंरे पास एक आइडिया है'
hehehaaah .. sir साथ में काम करते हैं ! मेरे पास एक idea है https://t.co/q2hW3YGu1V
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2019


