क्वालीफाईंग दौर के रोचक मुकाबले
आल इण्डिया टेनिस संघ तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आल इन्डिया टेनिस टूर्नामेंट सुपर सीरीज अंडर 16 बॉयज गर्ल्स का आयोजन 5 से 9 जून तक व्हीआईपी क्लब में किया जा रहा है......
रायपुर। आल इण्डिया टेनिस संघ तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा आल इन्डिया टेनिस टूर्नामेंट सुपर सीरीज अंडर 16 बॉयज गर्ल्स का आयोजन 5 से 9 जून तक व्हीआईपी क्लब में किया जा रहा है जिसके मैन ड्रा के मैचेस इस प्रतियोगिता में पुरे देश से लगभग 100 खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रदेश में प्रथम बार आयोजित होने वाली इस सुपर सीरीज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अधिक अंक प्राप्त हीओने के कारण इसमें देश के टॉप 50 के खिलाड़ियों की भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रबिन नायक होंगे क्वालीफाईंग मैचेस शनिवार प्रात: 7.30 बजे से प्रारम्भ होंगे। प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के टूर्नामेंट डायरक्टर विक्रम सिंह सिसोदिया अध्यक्ष प्रदश टेनिस संघ है एवं टूर्नामेंट कोर्डिनेटर रुपेन्द्र सिंह चौहान है।
आज के बॉयज के क्वालीफाईंग मैचेस के परिणाम में प्रथम दौर में रिजिक पटेल ने क्षितिज गजबभिये को 9-1 से, रूद्र भट्ट (गुजरात) ने शार्दुल कामड़े को 9-0 से, कार्तिक आनंद (केरल) ने विवंत गुप्ता (दिल्ली) को 9-4 से, आर सिद्धार्थ राव ने वरद मिश्रा को 9-0 से, मान केशरवानी (यूपी) ने पार्थिव पनकर 9-0 से,अर्णव मेरिल ने तन्मय जाखोटिया (दिल्ली) को 9-1 से, सोहम जाने (महाराष्ट्र) ने नितिन तोता को 9-6 से,यासिर खान ने अभिक पटेल को 9-3 से, रोहन कुमार (तेलंगाना( ने अक्षांश वर्मा को 9-0से, रुद्राक्ष त्रिवेदी (गुजरात) ने प्रहर्ष सिंह को 9-3 से, मिलिंद पटेल (गुज) ने राबी साहू (ओडिशा) को 9-1 से, अनंत मणि मुनि (आप्र) ने रचित अग्रवाल से वक ओवर ,एकजोत चवला ने श्लोक तायल को 9-0 से, वर्षित रेड्डी (तेलंगाना) ने राघव अग्रवाल को 9-2 से, क्वालीफाईंग के फायनल दौर में पहुंचे।
क्वालीफाईंग के फायनल दौर में अमृतजै मोहंती (ओरिसा) ने रिजिक पटेल को 6-0,6-0 से,रूद्र भट्ट (गुजरात) ने गौतम काले (महाराष्ट्र) को 6-1, 6-1 से,मान केशरवानी (यूपी) ने अर्णव मेरिल को 6-0, 6-1 से, हराकर मेन ड्रा के लिए क्वालीफाई किया।


