अलगाववादियों से बातचीत करने से राममाधव ने किया इन्कार
राममाधव ने कश्मीर में अलगाववादियों से बातचीत नहीं करने सम्बन्धी उच्चतम न्यायालय में रखे गये केंद्र के पक्ष का पूरी तरह अनुमोदन करते हुए सभी प्रमुख पक्षों से बातचीत शुरू करने के प्रस्ताव को खारिज किया

नयी दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राममाधव ने कश्मीर में अलगाववादियों से बातचीत नहीं करने सम्बन्धी उच्चतम न्यायालय में रखे गये केंद्र के पक्ष का पूरी तरह अनुमोदन करते हुए सभी प्र्रमुख पक्षों से बातचीत शुरू करने के राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
जम्मू कश्मीर में भाजपा -पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी गठबंधन को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्री राममाधव ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा ,‘ केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में साफ -साफ कह दिया है कि उसकी अलगाववादियों और उन लोगों से बातचीत करने की कोई योजना नहीं है, जो भारत के प्रति वफादार नहीं हैं।
'भाजपा नेता ने लिखा ,‘ उच्चतम न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं की उस मांग पर कड़ा रुख दिखाया, जिसमें उन्होंने पेेलेट गन वापस लेने को कहा। अलबत्ता न्यायालय ने उनसे कहा कि सुरक्षाकर्मियों को पेलेट गन वापस लेने के लिए कहने से पहले उन्हें पत्थरबाजी और सडकों पर हिंसा रोकनी चाहिए ।
मुख्य न्यायाधीश समेत उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का रुख प्रशंसनीय है। मेरा यह पक्का मानना है कि घाटी के लोगों समेत देश की राष्ट्रभक्त जनता न्यायालय के इस रुख का स्वागत करेगी ।


