अंतर्राज्यीय शराब तस्करों का गिरोह हुआ बेनकाब
अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों सेे 16 पेटी अवैध शराब टवेरा वाहन में मध्यप्रदेश से तस्करी करते पकड़ने में बड़ी सफलता मिली

राजनांदगांव। अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों सेे 16 पेटी अवैध शराब टवेरा वाहन में मध्यप्रदेश से तस्करी करते पकड़ने में बड़ी सफलता मिली।
मुखबीर क्राईम ब्रांच के टीम को सूचना मिली कि एक तवेरा गाड़ी में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु नागपुर की ओर से राजनांदगांव की ओर ले जायी जा रही है। सूचना मिलते ही उक्त सूचना के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए तत्काल क्राईम ब्रांच की कई टीमें बनाकर जी ई रोड़ राजनांदगांव में स्टेट बैंक कलेक्ट्रेड शाखा के सामने पर नाकेबंदी की गई एवं वाहनों की गहन चेकिंग भ की गई, चेकिंग के दौरान सूचना अनुरूप टवेरा वाहन क्रमांक सीजी 7 बीडी 4347 पकड़ी गई।
वाहन में सवार व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम अनुप यादव उर्फ मुंडू उम्र 24 साल पिता राजेश यादव निवासी बल्देव बाग राजनांदगांव, कमलजीत उर्फ विक्की पिता स्व. महेन्द्र सिंग उम्र 27 साल निवासी कैम्प 2 भिलाई एवं कोमेश्वर सोनवानी उर्म कुमेश पिता हेमलाल उम्र 21 साल निवासी सेक्टर 02 भिलाई का रहना बताये। गाड़ी की चेकिंग करने पर गाड़ी में रखे 16 पेटी अंग्रेजी शराब मिला। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से लेकर अवैध शराब को पटेवा महासमुंद बिक्री हेतु ले जाना बताया। आरोपियों द्वारा एक राय होकर अवैध शराब की बिक्री कर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से थाना कोतवाली में 34(02) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 15 पेटी जिप्सी अंग्रेजी शराब तथा 1 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल 16 पेटी कीमती 48,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त तवेरा वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडी 4347 कीमती 8,00,000 रूपये जुमला 8,48,000 रूपये को जप्त किया गया। जप्त वाहन भिलाई निवासी हेमलाल सोनवानी की है जिसे उसका बेटा कुमेश चला रहा था। उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।


