अपमानित कांग्रेस प्रभारी बावरिया कार्यक्रम छोड़ कर निकले
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर अपमानित किए जाने पर उसे अधूरा छोड़ कर चले गए

खरगोन। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया धार जिले में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर अपमानित किए जाने पर उसे अधूरा छोड़ कर चले गए।
बावरिया कल गांधी जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इसके बाद वे बिरसा मुंडा फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण समारोह में पहुंचे थे।
वहां आयोजकों द्वारा उनका स्वागत नहीं किए जाते हुए उन्हें मंच पर भी नहीं बुलाया गया। साथ ही मंच से यह घोषणा हुई कि चूंकि यह सामाजिक कार्यक्रम है, इसलिए उन्हें संबोधन के लिए आमंत्रित नहीं किया जा सकता।
बावरिया की उपस्थिति को लेकर आदिवासी संगठनों द्वारा नारेबाजी भी की गई।
इस घटना के बाद बावरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, भगवानपुरा विधायक विजय सोलंकी तथा कांग्रेस के अन्य नेता बाहर आ गये।
इस बारे में जिला पंचायत सदस्य कमल वास्कले ने पत्रकारों से कहा कि बिरसा मुंडा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में भगवानपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को न तो कोई सूचना थी और न ही कोई निमंत्रण, लेकिन बावरिया किसी कार्यकर्ता के कहने पर वहां चले गए और उन्हें अपमान का घूंट पीना पड़ा।
वहीं विधायक सोलंकी ने बताया कि आदिवासी संगठनों द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों में मंच पर किसी को नहीं बैठाया जाता और गैर आदिवासी व्यक्ति को संबोधन नहीं देने की परंपरा भी रही है।


