पासपोर्ट दफ्तर में धर्म को लेकर दंपति का अपमान, अफसर का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पासपोर्ट दफ्तर में धर्म को लेकर हिन्दू-मुस्लिम दंपति का अपमान किया गया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पासपोर्ट दफ्तर में धर्म को लेकर हिन्दू-मुस्लिम दंपति का अपमान किया गया।
पासपोर्ट देने की बजाय अधिकारी ने मुस्लिम पति को हिन्दू धर्म में परिवर्तन करने की सलाह दी और उसके साथ बदसलूकी की वहीं इस मामले में दंपति ने विदेश मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उनको पासपोर्ट दे दिया गया। जिसके बाद अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
जहां पासपोर्ट दफ्तर में एक अधिकारी ने हिन्दू-मुस्लिम दंपति का पासपोर्ट की खारिज कर दिया। .पासपोर्ट रिन्यूअल कराने आए दंपति से ना सिर्फ अधिकारी ने बदसलूकी की बल्कि मुस्लिम पति को पत्नी की तरह हिन्दू धर्म में परिवर्तन करने की सलाह दी।
दरअसल मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तन्वी सेठ ने 2007 में शादी की थी और उन्होंने लखनऊ में पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवेदन किया था।
20 जून को उन्हें ऑफिस में बुलाया गया था। इसी दौरान उनका अपमान किया गया । तन्वी का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिसर ने उन्हें नाम बदलने को कहा और सिद्दीकी को धर्म बदलने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि नाम ना बदलना उनका पारिवारिक मामला है और इसको लेकर पासपोर्ट अधिकारी उन्हें कुछ नहीं कह सकते।
वहीं इस मामले को लेकर दंपति ने सुषमा स्वराज को ट्वीट और ईमेल करके शिकायत की। जिसके बाद पासपोर्ट अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। साथ ही दंपति को पासपोर्ट भी दे दिया गया।


