वरुण की हत्या का मामला फास्ट ट्रेक अदालत में चलाने के निर्देश : कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में रविवार से गायब तीन साल के बच्चे वरुण की हत्या के मामले को फास्ट ट्रेक अदालत में चलाने के निर्देश दिए हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में रविवार से गायब तीन साल के बच्चे वरुण की हत्या के मामले को फास्ट ट्रेक अदालत में चलाने के निर्देश दिए हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मासूम बालक वरुण की हत्या के आरोपी पकडे गये। शीघ्र चार्जशीट पेश कर इस मामले को फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय में चलाने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले, इसके लिये सरकार हर संभव प्रयास करेगी। परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
मासूम बालक वरुण की हत्या के आरोपी पकडे गये।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2019
केस में शीघ्र चार्जशीट पेश कर , केस को फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय में चलाने के निर्देश।
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले , इसके लिये सरकार हर संभव प्रयास करेगी।
परिवार को न्याय दिलाएँगे।
स्थानीय कोलार निवासी बच्चे वरुण की उसकेे ही पड़ेास में रहने वाली महिला सुनीता सोलंकी ने कीटनाशक दवा देकर हत्या कर दी थी। महिला ने बच्चे को कीटनाशक दवा देकर अपने घर में एक टंकी में बंद कर दिया। बच्चे की मौत होने के बाद महिला ने उसके शव को जलाने की भी कोशिश की। महिला को बच्चे के पिता पर अपने घर में चोरी किए जाने का शक था। महिला और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


