मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के चलते चुनाव आयोग के अशोकनगर कलेक्टर को हटाने के निर्देश
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली उपचुनाव के पहले चुनाव अायोग ने जिला कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के निर्देश दिए हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के मुंगावली उपचुनाव के पहले चुनाव अायोग ने जिला कलेक्टर बीएस जामोद को हटाने के निर्देश दिए हैं।
आयोग के एक आला अधिकारी ने बताया - कल रात अशोकनगर कलेक्टर को हटाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस ने वहां अन्य कई गड़बड़ियों के भी आरोप लगाए थे।
वहीं प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में खेल मंत्री यशोधरा राजे को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर वहां के कलेक्टर तरुण राठी की शिकायत भी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है।
कांग्रेस ने मंत्री यशोधरा राजे की शिकायत आयोग से की थी, जिसके बाद कलेक्टर तरुण राठी ने आयोग को भेजी अपनी रिपोर्ट में मंत्री की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किए जाने की बात रखी थी।
हालांकि बाद में आयोग ने मंत्री को नोटिस जारी करते हुए उनसे इस मामले में जवाब मांगा, आयोग की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने शिवपुरी कलेक्टर को भी हटाने की मांग की है। कोलारस और मुंगावली में 24 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को मतगणना होनी है।


