नजरी आनावारी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर तैयार करने निर्देश
राज्य षासन के प्रमुख सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिवअमिताभ जैन ने कहा कि जिले में पदस्थ समस्त पटवारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक गॉवों में जाकर खेतों का भ्रमण करें
बालोद। राज्य षासन के प्रमुख सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिवअमिताभ जैन ने कहा कि जिले में पदस्थ समस्त पटवारी तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक गॉवों में जाकर खेतों का भ्रमण करें और फसल की स्थिति का आकलन कर एक सप्ताह के भीतर नजरी, आनावारी रिपोर्ट तैयार करें।
जैन कल षाम यहॉ सर्किट हाऊस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में निर्देषित कर रहे थे। उन्होंने राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे नजरी आनावारी रिपोर्ट तैयार करने पटवारियों और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को आवष्यक मार्गदर्षन दें। उन्होंने जिले में अल्पवर्षा से प्रभावित ग्रामों की जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने जलाषयों में जलभराव की स्थिति, हैण्डपम्पों और नलजल में जलस्तर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में भी षुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित हो।
प्रभारी सचिव ने नरेगा के तहत रोजगार मूलक कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष दिए।
उन्होंने कहा कि सिंचाई हेतु किसानों को पर्याप्त समय तक विद्युत उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पम्प की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने कहा कि मौसमी बिमारियों से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित हो।
उन्होंने स्कूलों में गणवेष और पाठ्यपुस्तक वितरण तथा छात्रवृत्ति वितरण की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने षासकीय उचित मूल्य की दुकानों से हितग्राहियों को राषन वितरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की प्रगति और सामाजिक सुरक्षा पेंषन वितरण की जानकारी ली।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा, वनमण्डल अधिकारी गोविंद राव, अपर कलेक्टर ए.के.धृतलहरे, संयुक्त कलेक्टर राजेष नषीने, एस.डी.एम. बालोद हरेष मण्डावी, एस.डी.एम. गुण्डरदेही पी.एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर जी.एस.नाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
प्रमुख सचिव और जिले के प्रभारी सचिव अमिताभ जैन कल षाम कलेक्टर डॉ. सारांष मित्तर के साथ गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मचौद, तिलोदा, किलेपार और भाठागॉव(आर) का भ्रमण कर फसल की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर अब तक फसल की स्थिति, सिंचाई सुविधा, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा आदि की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने मौके पर उपस्थित पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देषित किया कि वे खेतों में जाकर फसल की स्थिति के आधार पर नजरी आनावारी रिपोर्ट तैयार करें।
ग्रामीणों ने प्रभारी सचिव और कलेक्टर को बताया कि अभी हो रही बारिश से फसल को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा, एस.डी.एम. पी.एल. यादव, उप संचालक कृषि यषवंत केराम, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टेकाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


