बॉयलर मालिकों को सावधानी बरतने तथा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों की पालना के निर्देश
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक सिबिन सी. ने बॉयलर्स का इस्तेमाल करने वाले सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वो अपने उद्योगों को पुन: शुरू करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें ।

चंडीगढ़ । पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक सिबिन सी. ने बॉयलर्स का इस्तेमाल करने वाले सभी उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वो अपने उद्योगों को पुन: शुरू करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें ।
विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लॉकडाउन हटाने के बाद तथा औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करते समय बॉयलर मालिकों को अधिक सर्तक रहने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों की पालना करने के साथ-साथ इंडियन बॉयलर रैगूलेशनज़ 1950 में बताई गई उपयुक्त प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी है जिससे किसी भी हादसे से बचा जा सके।
काम शुरू करने से पहले बायलर्स ,पाइपलाइन और वॉल्वों का परीक्षण किया जाना चाहिए और परीक्षण अवधि के तौर पर चलाया जाना चाहिए और बायलर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों को संवेदनशील होना चाहिए, जिससे किसी भी जोखि़म को कम किया जा सके। इन गतिविधियों के बाद निर्धारित नियमों के तहत इंजीनियरों या बायलर अटेंडैंट की निगरानी में चलाया जाना चाहिए।


