छात्रावास अव्यवस्थाओं को दूरस्त करने के निर्देश
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जयपुर के मानसरोवर स्थित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में अव्यवस्थाओं को दूरस्त करने के निर्देश दिये है

जयपुर । राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने जयपुर के मानसरोवर स्थित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में अव्यवस्थाओं को दूरस्त करने के निर्देश दिये है।
मोहम्मद ने आज छात्रावास निरीक्षण किया और इस दौरान छात्रवास में पाई गई अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इसे तत्काल दूरस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान पाया गया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने वहां कोई निरीक्षण पंजिका एंव रिकॉर्ड संधारण के लिए रजिस्ट्रर की व्यवस्था नहीं की है और न ही किसी विभागीय अधिकारी ने इस भवन का कोई निरीक्षण किया है।
उन्होंने भवन की हालत एवं गिर रहे प्लास्टर को देखकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को नियमित निरीक्षण पंजिका संधारित करने, हॉस्टल भवन के बाहर वृक्षारोपण कराने, भवन के मुख्य गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से एलईडी लाइट एंव सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं छात्राओं के छात्रवास से बाहर जाने की उपस्थिति दर्ज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाने के निर्देश भी दिए।
शाले मोहम्मद ने राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एंव विकास सहकारी निगम लि. एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रबंध निदेशक आरएमएफडीसीसी को ऋण प्रक्रिया में सरलीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जयपुर को निरीक्षण के समय अल्पसंख्यक वर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश भी दिये।


