Top
Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टोरेट भवन में पेयजल के लिए पीएचई के अधिकारी को दिए निर्देश

समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने निर्देश दिए

कलेक्टोरेट भवन में पेयजल के लिए पीएचई के अधिकारी को दिए निर्देश
X

बेमेतरा। समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इसी तरह 1 अक्टूबर को वृद्वजन दिवस के आयोजन के संबंध में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक को आवश्यक निर्देश दिए।
श्रीमती राजपूत तिवारी ने संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) में पेयजल के लिए पाईप लाइन बिछाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी से जिले में रेत एवं मुरूम के अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

जिलाधीश ने पंचायत चुनाव केे दावा आपत्ति का निराकरण निर्धारित तिथि के उपरांत करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। जिलाधीश ने लीड बैंक आफिसर को कलेक्टोरेट परिसर में एटीएम स्थापित करने के सबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जिले के शहरी क्षेत्रों में बनाए जा रहें प्रधानमंत्री आवास के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि जिले के नगर पालिका परिषद बेमेतरा एवं 07 नगर पंचायत मारो, परपोड़ी, थानखम्हरिया, साजा, बेरला, नवागढ़ एवं देवकर में योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 4380 था जिसमें से स्वीकृत आवास की संख्या 3656 है।

इसमें से पूर्ण किए गए आवास की संख्या 937 एवं प्रगतिरत आवास की संख्या 1024 है। सीएमओ ने बताया कि दिसम्बर 2019 तक पूर्ण होने वाले आवास का लक्ष्य 1870 निर्धारित है। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। एवं अप्रारंभ आवास को हितग्राहियों से संपर्क कर शीघ्र प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इसके अलावा उप संचालक कृषि से चना प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक आर्थिक जनगणना के शुरूवात एवं प्रगति के संबंध में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, प्रभारी मंत्री, राज्य सचिवालय, जन शिकायत निवारण (पीजीएन), कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की और उनका निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम, बेमेतरा आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़ डी.आर.डाहिरे, बेरला दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा उमाशंकर साहू, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बी.आर.मोरे, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it