वीसी ने समीक्षा में बैठक में दिए निर्देश
प्राइवेट बिल्डरों द्वारा शहर में विकसित की गई कालोनियों में विकास कार्य आधे अधूरे होने पर मेरठ विकास प्राधिकरण बिल्डरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा

मेरठ। प्राइवेट बिल्डरों द्वारा शहर में विकसित की गई कालोनियों में विकास कार्य आधे अधूरे होने पर मेरठ विकास प्राधिकरण बिल्डरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है। बुधवार को उपाध्यक्ष साहब सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियो को बिल्डरों के खिलाफ अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
प्राधिकरण सभागार में स्वीकृत कालोनियों के विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान लगातार जनता द्वारा मिल रही शिकायतों पर वीसी ने अधिकारियो पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन कालोनियों में नियम व शर्तो के मुताबिक विकास कार्य नहीं कराए गए हैं ऐसे बिल्डरों को अंतिम नोटिस जारी उनकी आरसी काटी जाए। बैठक में 197 कालोनियों में कमी की बात सामने आई है।
जिसमें अधिकारियों द्वारा उपाध्यक्ष को बताया गया कि 192 विकासकर्ताओं को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था जिसमें से 182 ने प्राधिकरण के नोटिस का जवाब दिया गया है, जबकि जवाब न देने वाले 36 बिल्डरों की आरसी जारी की गई है। वीसी ने सभी बिल्डरों को नोटिस तामील कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य नगर नियोजक, सभी जोन के मानचित्र प्रभारी, अधीक्षण अभियन्ता पीपी सिंह मौजूद रहे।


