डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए उपराज्यपाल ने दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में डेंगू, चिकनगुनिया के मामलों पर काबू पाने के लिए हाल ही में बैठक कर जहां निर्देश जारी किए हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर में डेंगू, चिकनगुनिया के मामलों पर काबू पाने के लिए हाल ही में बैठक कर जहां निर्देश जारी किए हैं तो इसके बाद ही राजधानी में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में तैयारियां तेज हो गई हैं। दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों की तैयारियों पर चर्चा के लिए समीक्षा बैठक की और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सूचना, शिक्षा और संचार आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में प्रभावी और छोटे लक्षित संदेश देने, सभी विभागों को हैल्पलाईन का निरंतर निरीक्षण और सुधार करने व जानकारी लोगों में साझा करने के निर्देश दिए।
उपराज्यपाल ने कहा कि घरेलू ब्रीडिंग चैकर्स के साथ आरडब्ल्यूए की भागीदारी होनी चाहिए ताकि वह भी घरों में मच्छरों के प्रजन्न वाले स्थानों पर निगरानी रखे, साथ-साथ वह कालोनियों के निवासियों को डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जागरूक करें। डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव के बारे जागरूकता अभियान के लिए राजनेताओं, जिला मजिस्ट्रेट, कारपोरटर, एसडीएम और फील्ड लेवल एजेंसियों को भी शामिल करना चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड के लिए एक नोडल व्यक्ति नामित किया जाए जोकि वैक्टर नियंत्रण और जागरूकता से संबंधित उपायों और जमीनी स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों की वार्ड अनुसार रिपोर्ट के लिए जिम्मेदार हों और वह भी दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
पानी की सभी लीक पाइपलाईनों की मरम्मत के लिए दिल्ली जल बोर्ड को निर्देश देते हुए उपराज्यपाल ने रेलवे, मेट्रो, डीटीसी, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, बाढ़ एंव सिंचाई विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए भी कहा जो कि जलजनित बीमारियों पर नियंत्रण गतिविधियों के लिए, स्टाफ कालोनियों के निवासियों के बीच जागरूकता अभियान तथा सूचना सामग्री के वितरण के लिए जिम्मेदार हों। वहीं शिक्षा विभाग को प्रत्येक सरकारी, गैर सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राएं को सुबह की प्रार्थना में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के बारे में जागरूक करने के दिशा निर्देश जारी करने व छात्र-छात्राओं को पूरी बाजू की वर्दी और पैंट पहन कर आने को कहा।
सभी समुदाय, समाज से बातचीत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षित किया जाए व विभागों में अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय करें और लापरवाही के लिए शीघ्र दोषी और अच्छे काम के लिए उनको प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए समाज के सभी तबके के लोग आगे आएं और इसे एक आन्दोलन के रूप में प्रचारित करें।


