लेखापाल के तबादले आदेश को लेकर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
मध्यप्रदेश के सतना जिले में निर्वाचन शाखा के एक लेखापाल के दो दिन पूर्व जारी किए गए तबादले आदेश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो लगाए जाने संबंधित आदेश पर जिला कलेक्टर नरेश पाल ने जांच के आदेश दिए है
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में निर्वाचन शाखा के एक लेखापाल के दो दिन पूर्व जारी किए गए तबादले आदेश पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो लगाए जाने संबंधित आदेश पर जिला कलेक्टर नरेश पाल ने जांच के आदेश दिए हैं। यह आदेश अपर कलेक्टर जे पी धुवें द्वारा जारी किया गया था।
बताया गया है कि निर्वाचन शाखा के एक लेखपाल के स्थानांतरण आदेश के लिये आठ सितंबर को जारी आदेश मे मध्यप्रदेश शासन के प्रतीक चिन्ह के नदारद होने की बात तब सामने आई जब स्थानांतरित लेखापाल ने आदेश पत्र की विश्वसनीयता को लेकर शंका जाहिर की। बताया गया कि सरकारी आदेश पत्रक मे मध्यप्रदेश शासन के प्रतीक चिन्ह की जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो देखने के बाद लेखपाल को लगा कि किसी ने उसके साथ मजाक किया है, लेकिन अब इस मामले जांच के आदेश दिये गये हैं।
वहीं कल जारी एक विज्ञप्ति में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने इस मामले में गहरी आपत्ति जताई है। विज्ञप्ति में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के के मिश्रा ने कलेक्टर के इस आदेश को घोर आपत्तिजनक बताते हुए सवाल किया है कि वे एक लोकसेवक हैं या भाजपाई विचारधारा के स्वामी भक्त। कांग्रेस ने कलेक्टर नरेश पाल की शिकायत कार्मिक मंत्रालय से करने की बात भी कही है।


