चौथे चरण की मैट्रो कार्य को तेज करने के निर्देश
शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने चौथे चरण के मैट्रो कार्य को तेज करने के दिये निर्देश देते हुए मैट्रो की ऐयरोसिटी तुगलकाबाद लाइन को जैतपुर तक
नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने चौथे चरण के मैट्रो कार्य को तेज करने के दिये निर्देश देते हुए मैट्रो की ऐयरोसिटी तुगलकाबाद लाइन को जैतपुर तक एवं डिफेंस कालोनी से साकेत लाइन को इग्नू तक विस्तारित करने की दी स्वीकृति दे दी है।
यह जानकारी देते हुए दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि आज केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने मुलाकात में विस्तार के लिए जनता की मांग से अवगत कराया और उसके बाद नायडू ने अपनी ओर से सैद्घांतिक मंजूरी दे दी है।
बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली सरकार दो वर्ष से मैट्रो के चौथे चरण के विस्तार की स्वीकृति को रोके हुए हैं और जन दबाव के चलते सशर्त सहमति दी भी तो आर्थिक संसाधनों में अपने हिस्से पर कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं दिखाई जिसके कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है।
बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली के लोगों की दो स्वीकृत लाइनों में विस्तार की मांग की ओर वेंकैया नायडू का ध्यान दिलाया और कहा कि यदि केन्द्र सरकार विस्तार केा स्वीकृत करती है तो दिल्ली के लगभग 10 लाख लोगों को इससे लाभ होगा।
इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इस इलाके में मेट्रो पहुंचने से सड़क परिवहन पर भी दबाव कम होगा एवं प्रदूषण भी घटेगा। इस पर नायडू ने शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर एवं दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह को बुलाकर मामले की समीक्षा की और मंगू सिंह की प्रारम्भिक स्वीकृति के बाद नायडू ने बिधूड़ी द्वारा प्रस्तावित दोनों मेट्रो लाइनों के विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी।


